India News (इंडिया न्यूज़), Karwa Chauth Gift: करवा चौथ पास है। इस दिन पति अपनी पत्नीयों को क्या गिफ्ट दें इसकी टेंशन भी बढ़ जाती है। अगर आप भी इन पतियों में शुमार हैं औऱ अपनी पत्नी को खुश करना चाह रहे हैं तो आपके लिए हम लेकर बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन। आज कल बहुत से लोग स्मार्ट वॉच खरीद रहे हैं। लोग बहुत पसंद भी कर रहे हैं ऐसे में आप भी अपनी पत्नी को अच्छा और कम बजट में बेस्ट स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं। इससे आपको जेब पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।
1.RD Series X
इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर 45 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के साथ ये आपको मात्र 1,199 रुपये में मिलेगा।
2.Noise Smart Watch
- ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच
- बैटरी एक बार के फुल चार्ज में 7 दिन चलेगी
- ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है
- 74 प्रतिशत डिस्काउंट
- छूट के बाज 1,299 रुपये कीमत
3.Fire-Boltt Phoenix
ये आपको गोल्डन कलर में मिलेगा। इसकी ओरिजिनल कीमत 12,499 रुपये है। इस पर आपको 87 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। छूट के साथ ये 1,599 रुपये में मिलेगा।
4.Vibez by Lifelong Jewel Smartwatch
- 9,499 रुपये इस स्मार्ट वॉच की ओरिजिनल कीमत है।
- अमेजन सेल में 72 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है।
- छूट के साथ यह आपको 2,699 रुपये में खरीद सकते हैं।
- 3 एडिशनल स्ट्रैप्स भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:-