होम / Tata Altroz Racer: शुरू हुई टाटा अल्ट्रोज रेसर की टेस्टिंग, जल्द लॉन्च की तैयारी!

Tata Altroz Racer: शुरू हुई टाटा अल्ट्रोज रेसर की टेस्टिंग, जल्द लॉन्च की तैयारी!

Reepu kumari • LAST UPDATED : October 27, 2023, 8:02 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Tata Altroz: फेस्टिव सीजन में धाराधर नई गाड़ियों की लॉंनचिंग हो रही है। हाल ही में जहां एक ओर बीएमडब्ल्यू ने घरेलू बाजार में BMW X4 M40i को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें, कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 96.20 लाख रखी है। X4 M परफॉर्मेंस एसयूवी पहले से ही वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है और इसे जल्द भी भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जाएगा। वहीं अब एक नई कार बाजार में दस्तक देने को तैयार है। हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स की जो इस साल ऑटो एक्सपो में अपनी अल्ट्रोज़ हैचबैक का एक स्पोर्टियर वेरिएंट पेश करने वाला है। जो कि अंदर और बाहर दोनों ही तरफ से कॉस्मेटिक अपग्रेड से लैस है।

इसके लॉन्चिंग की डेट सामने नहीं आई है। सूत्रों से पता चला है कि अल्ट्रोज़ रेसर 2024 की पहली छमाही में बाजार में आ सकती है। कंपनी ने इससे पहले इस मॉडल के लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है।  ऊटी में इसके टेस्टिंग प्रोटोटाइप मॉडल को स्पॉट किया गया था।

पावरट्रेन करेगा हैरान

  • टाटा अल्ट्रोज़ रेसर में जो सबसे ज्यादा अपनी ओर ध्यान आकर्षित कर रही है वह है इसका 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है।
  • यह 120 बीएचपी पावर
  • 170 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
  • अल्ट्रोज़ आईटर्बो के मुकाबले 10 बीएचपी पावर और 30 एनएम टॉर्क ज्यादा है इसमें।

इंटीरियर आकर्षक

इंटीरियर की बात करें तो

  • अल्ट्रोज़ रेसर में अपडेटेड सॉफ्टवेयर है
  •  एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा
  • एक नया 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
  • वायरलेस चार्जिंग,
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें,
  • एक एयर प्यूरीफायर
  • छह एयरबैग
  • सेफ्टी फीचर्स की लंबी रेंज मौजूद है.
  • इसका नया ऑल ब्लैक अपहोल्स्ट्री रेड कलर के स्टिचिंग के साथ काफी आकर्षक लगता है
  •  इसमें ‘रेसर’ थीम के साथ खास लाल और सफेद धारियां दी गई हैं।

लुक और डिजाइन 

  • साउंड कंट्रोल से लैस इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ की सुविधा वाला पहला अल्ट्रोज़ मॉडल है
  • इसके फ्रंट फेंडर पर ‘रेसर’ बैजिंग,
  • एक ब्लैक-आउट छत
  • ट्विन सफेद रेसिंग पट्टियों से सजाए गए बोनट के साथ काफी बोल्ड लुक दे रहा
  • इसके फ्रंट का पूरी चौड़ाई में फैले क्रोम बार
  • हेडलैम्प्स पर एक ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट के साथ इसे लग्जरी लुक दे रहा हैं
  • जबकि अलॉय व्हील्स का डिजाइन पहले जैसा ही है और ऑल-ब्लैक फिनिश इन्हें एक खास टच दे रहा
  • इसमें पीछे की तरफ एक रियर स्पॉइलर और एक शार्क फिन एंटीना है, जो इसके स्पोर्टी लुक को कंप्लीट करता है।

यह भी पढ़ें:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Cannes 2024: Aishwarya Rai Bachchan अपनी बेटी आराध्या संग पहुंची फ्रेंच रिवेरा, फूलों के साथ किया स्वागत -Indianews
Kerala Hospital: उंगली का करना था ऑपरेशन गलती से कर दिया जीभ का, पेट में कैंची छोड़ने वाले अस्पताल का नया कारनामा-Indianews
Free Dhaniya: सोशल मीडिया पर धनिया के पत्ते को लेकर छिड़ी बहस, क्या अब फ्री में धनिया देगा ब्लिंकिट ?-Indianews
Reduce Salt: ज्यादा नमक का सेवन करने वाले सावधान! हृदय रोग से यूरोप में डेली हो रही 10000 लोगों की मौत, WHO की चेतावनी-Indianews
सुनील छेत्री के संन्यास की घोषणा के बाद भावुक हुए Ranveer Singh, दिया यह इमोशनल रिएक्शन -Indianews
Mamata Banerjee: ‘बाहरी समर्थन’ वाले बयान पर बोले कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, कहा-ममता पर भरोसा मत करो वह बीजेपी के साथ भी जा सकती हैं-Indianews
Delhi BJP Office: दिल्ली बीजेपी कार्यालय में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका-Indianews
ADVERTISEMENT