ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Best Cars in India: मार्केट में ये 25 कारों ने मचाया धमाल, बिक्री के लिए शोरूम में लगी भीड़

Best Cars in India: मार्केट में ये 25 कारों ने मचाया धमाल, बिक्री के लिए शोरूम में लगी भीड़

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : March 2, 2024, 12:37 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Best Cars in India: मार्केट में ये 25 कारों ने मचाया धमाल, बिक्री के लिए शोरूम में लगी भीड़

Best Cars in India

India News (इंडिया न्यूज), Best Cars in India: साल का पहला महीना भारतीय कार बाजार के लिए काफी अच्छा रहा और लोगों ने बड़ी संख्या में नई कारें खरीदीं। मारुति सुजुकी नेक्सा शोरूम में सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई और हजारों लोगों ने बलेनो खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च किए। अब बात आती है कि भारत में कौन सी 25 कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

कौन सी कार है पहले स्थान पर 

  • भारत की टॉप 25 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के नाम और जनवरी 2024 की सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालें तो पहले स्थान पर मारुति सुजुकी बलेनो रही, जिसे 19630 ग्राहकों ने खरीदा। दूसरे स्थान पर टाटा पंच रहा, जिसे 17,978 लोगों ने खरीदा। तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही, जिसे 17,756 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद टाटा नेक्सन 17182 यूनिट्स के साथ चौथे स्थान पर और मारुति सुजुकी डिजायर 16,773 यूनिट्स के साथ पांचवें स्थान पर रही।
  • टॉप 20 कारों की लिस्ट में छठे स्थान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही, जिसे 15,370 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की 15,303 यूनिट्स बिकीं। आठवें स्थान पर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही, जिसे 14,362 ग्राहकों ने खरीदा। टॉप 10 में शामिल महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 14,293 यूनिट्स और मारुति सुजुकी फ्रंट की 13,643 यूनिट्स बिकीं। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 11वें स्थान पर रही, जिसे 13,438 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद 12वें नंबर पर रही हुंडई क्रेटा को 13,212 लोगों ने खरीदा।
  • पिछले जनवरी महीने की टॉप 25 कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी ऑल्टो 13वें नंबर पर थी, जिसे 12,395 ग्राहकों ने खरीदा था। इसके बाद मारुति ईको रही, जिसे 12,019 लोगों ने खरीदा। 15वें नंबर पर हुंडई वेन्यू रही, जिसे 11,831 लोगों ने खरीदा। इसके बाद किआ सोनेट की 11,530 यूनिट, महिंद्रा बोलेरो की 9964 यूनिट, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हाई क्रॉस की कुल 9400 यूनिट, हुंडई एक्सेटर की 8229 यूनिट और महिंद्रा XUV700 की 7206 यूनिट बेची गईं।

ये भी पढ़े- Banshidhar Tobacco Company Raid: तंबाकू कारोबारी के घर छापा, करोड़ों की नकदी जब्त, मिलीं कई ल्कजरी कारों का कलेक्शन

पहले महीने में Hyundai i20 21वें नंबर पर

टॉप 25 कारों की लिस्ट में इस साल के पहले महीने में Hyundai i20 21वें नंबर पर थी, जिसे 7083 ग्राहकों ने खरीदा था। इसके बाद 22वें नंबर पर रही हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की 6865 यूनिट्स बिकीं। इसके बाद टाटा टियागो की 6482 यूनिट, किआ सेल्टोस की 6391 यूनिट और महिंद्रा थार की 6059 यूनिट बेची गईं। ये सभी गाड़ियां टॉप 25 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में थीं, जो अलग-अलग सेगमेंट और कीमतों की हैं।

ये भी पढ़े- Russia Ballistic Yars Missile: नाटो को चेतावनी के अगले ही दिन, रूस ने किया मिसाइल टेस्ट

Tags:

India newsMaruti BalenoPunchSwiftTata Nexon

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT