Best Motor Bikes under 1 lakh : क्या बहुत टाइम से आप बाइक खरीदने की सोच रहे है ? और आपका बजट एक लाख के ऊपर नहीं जा पा रहा है ? तो चिंता न करे मार्किट में कई शानदार ऑप्शन आपका इंतज़ार कर रहे है । इस बजट के अंडर आप कई अच्छी मोटरसाइकिल या बाइक खरीद सकते हैं । यह कीमत के मुताबिक आपकी उम्मीदों पर भी खरी उतरेंगी।
Bajaj Pulsar 150
इस बजट में बजाज की बाइक बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) भी अच्छा ऑप्शन है। इसकी कीमत दिल्ली एक्सशोरूम में 99,418 रुपये है। यह बाइक काफी परखी और जानी-पहचानी है। इस कीमत में यह आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है। (Best Motor Bikes under 1 lakh)
Hero Xtreme 160R
हीरो मोटोकॉर्प की एक और बाइक है हीरो एक्स्ट्रीम 160आर (Hero Xtreme 160R) जो आपको पसंद आ सकती है। इसकी शुरुआती एक्सशो रूम कीमत रेंज 1,11,610 रुपये है। (Best Motor Bikes under 1 lakh)