संबंधित खबरें
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
67 साल पहले अंतरिक्ष पर भेजा गया वो कुत्ता जो कभी नही लौट पाया वापस, जानें उसने स्पेस में कितने जुल्म सहे!
आलस में ये 5 सबसे खराब पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे भारत के लोग, जानें कैसे खतरे में डाल रहे अपनी पूरी जिंदगी
साल 2025 Smartphones यूजर्स को देगा बड़ा झटका, जानिए वो तीन बड़े कारण जिनकी वजह से मोबाइल हो जाएंगे महंगे!
सबसे कमजोर लोहे वाली ये 4 कार, फिर भी धड़ाधड़ खरीदते हैं लोग, जाने क्यों जान जोखिम में डाल रहे ड्राइवर?
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Best Pre Paid Plans 2022 बहुत से लोग प्रीपेड प्लान्स की बढ़ोतरी से परेशान है वहीं इसी के बीच कंपनियां नए नए प्रीपेड प्लान्स को पेश कर रही हैं। साथ ही अपने यूजर्स को जमाए रखने के लिए कंपनी फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को दे रही है। यदि आप भी अपने रिचार्ज के साथ फ्री सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो इस रिचार्ज को करें। इस लिस्ट में हमने Jio, Airtel और Vi सभी के प्लान्स की एक लिस्ट बनाई है आइए जानते है इनके बारे में…
सबसे पहले बात करें जिओ की तो इसमें आपको 799 रुपये के रिचार्ज पर 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जिसके साथ रोज का 2 GB डाटा मिलता है। इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 112 GB डाटा इस्तेमाल के लिए दिया जाता है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा दी गई है। इस प्लान के साथ ही आपको Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है, वो भी पूरे 1 साल की वैलिडिटी के साथ। (Best Pre Paid Plans 2022)
एयरटेल की बात करें तो इसमें आपको 838 रुपये के रिचार्ज पर 56 दिन की वैलिडिटी के साथ OTT सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री में मिलता हैं। इस प्लान में आपको रोज़ाना 2 GB डाटा मिलनेगा साथ ही प्लान में अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। एयरटेल भी जियो की तरह 1 साल का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन दे रहा है। (Best Pre Paid Plans 2022)
Vi की बात करें तो आपको 539 रुपये के रिचार्ज पर 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बाकि कंपनियों के प्लान की तरह ही Vi में भी आपको रोज का 2 GB Data मिलता है साथ ही अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा दी गई है। हालांकि वीआई के इस प्लान में आपको कोई भी ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
इस कमी को पूरा करने के लिए कंपनी यूजर्स को इस प्लान में “Binge All Night” और “Weekend Roll Over” की सुविधा दे रही है। बिंज ऑल नाइट बेनेफिट के तहत यूजर्स को रात के 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटिड फ्री इंटरनेट मिलता हैं, जबकि वीकेंड रोल ओवर में सोमवार से शुक्रवार तक बचे हुए डाटा का आप शनिवार व रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं। (Best Pre Paid Plans 2022)
Also Read : BSNL New Prepaid Plans बीएसएनएल ने खेला बड़ा दांव, इतनी कीमत में दे रहा है जबरदस्त ऑफर
Also Read : लॉन्च से पहले जानिए Redmi Note 11S के ख़ास फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.