संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
India News (इंडिया न्यूज), Bike Care Kit: इंसान हो या मशीन हर किसी को देखभाल की जरूरत पड़ती है। केयरलेस होने से हालत खराब हो जाती है। अब आप हर वक्त सफर में साथ देने वाली अपनी प्यारी बाइक को ही देख लिजिए। अगर आप इस पर ध्यान नहीं देंगे तो ये आपका साथ नहीं दे पाएगी।
कब खराब हो जाए ये कोई नहीं जानता। इसलिए जरूरी है कि इसका अच्छे से केयर करें। बहुत से लोग अपनी बाइक को नई रखने के चक्कर में मोटी रकम हमेशा खर्च करते हैं। ज्यादा खर्च की वजह से ही बहुत से लोग बाइक को जैसा है वैसा ही छोड़ देते हैं। लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है। हम आपके लिए सस्ता और किफायती टिप्स लेकर हैं। चलिए जानते हैं उसके बारे में।
आज मार्केट में आपको आसानी से कम कीमत में अच्छी बाइक केयर किट मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप अपनी बाइक को चमका सकते हैं। इतना ही नहीं आपके बजट पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। ज्यादा से ज्यादा आपके 600 रुपये खर्च होंगे। लेकिन इसमें भी आपका फायदा है। बता दें कि ऑनलाइन 600 रुपये में कम कीमत में बाइक की अच्छी केयर कीट मिल जाएगी। लेकिन आपके लिए कौन सी सही है उसके बारे में जान लेते हैं।
सबसे पहले नंबर पर है पिडिलाइट मोटोमैक्स (Pidilite Motomax) बड़ी बाइक केयर किट। जिसके तहत आपको मिलेगा बाइक वॉश शैम्पू 100 ml और बाइक पॉलिश लिक्विड 100 ml। इसके अलावा आपको डब्ल्यूडी-40 मल्टी पर्पज स्प्रे 64 ग्राम, स्पंज में इंस्टाशाइन पॉलिश- चेनपैक, चेन ल्यूब स्प्रे 200 मिली कॉम्बो भी मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर इसे खरीदने में आपके केवल 580 रुपये ही खर्च होंगे।
इस बाइक केयर किट में आपको मिलेगा ऑटो स्पेशल शैंपू औक प्रीमियम लिक्विड। इसके अलावा ऑल-इन-वन शाइनर और माइक्रोफाइबर क्लॉथ भी मिलेगा। अमेजन से आप केवल इस 3एम बाइक केयर किट (3M Bike Care Kit) 29 फीसदी छूट के साथ 572 रुपये में खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पर आपके लिए है सस्ता जुगाड़ बाइक केयर किट Amwax की ऑल-इन-वन किट। यह आपको 299 रुपये में मिल जाएगा। इस किट में आपको पॉलिश 250 ml, स्क्रैच और स्टेन रिमूवर 50 ml, वॉश एन वैक्स शैम्पू 50 ml, विनाइल लेदर और डैशबोर्ड पॉलिश 10 ml x 2 पीसीएस, एप्लीकेटर कॉम्बो मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.