India News (इंडिया न्यूज), New Bikes: साल 2023 का अगस्त महीने में ऑटो मार्केट नई बाइक्स से भरा रहा। पिछले महीने भारतीय बाजार में हीरो करिज्मा एक्सएमआर, टीवीएस एक्स ई-स्कूटर, होंडा एसपी160, नई ओला एस1 लाइनअप और डुकाटी डायवेल वी4 जैसे टू व्हीलर जैसी कई बाइक्स ने एंट्री मारी।
फेस्टिव सीजन अक्टूबर से शुरु होने को है। उससे पहले ऑटोमोबाइल कंपनियां नई बाइक्स को लॉन्च करने को तैयार है ताकि फेस्टिव सीजन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सके। सितंबर महीने में भी कई दशानदार टू व्हीलर को लॉन्च किया जा सकता है, डालते हैं उन पर एक नजर।
सबसे पहले बात करेंगे Royal Enfield Bullet 350 की। आज यानि 1 सितंबर को इंडिया में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपने नए बुलेट 350 से पर्दा उठा देगा। नई बुलेट 350 को कंपनी लॉन्च कर देगी। बता दें कि आरई बुलेट 350 अपने शानदार लुक, डिजाइन और आरामदायक सवारी के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। बता दें कि इसका लुक आपको अपनी ओर खींच सकता है लेकिन इसकी कीमत आपको सकते में डाल सकती है।
अगला नंबर है टीवीएस अपाचे आरआर 310 नेकेड की। बता दें कि टीवीएस कंपनी बीएमडब्ल्यू के साथ पार्टनरशिप कर अपाचे आरआर 310 जैसी बाइक को सेल करती है। कंपनी 6 सितंबर 2023 को को टीवीएस, आरआर 310 के नेकेड स्ट्रीटफाइटर वर्जन को लॉन्च करने वाली है। नई नेकेड बाइक की स्टाइलिंग बहुत ज्यादा शानदार है। डिटेल्स अभी गुप्त है।
2024 केटीएम 390 ड्यूक को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसका खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है आगामी माह में इसकी लॉन्चिंग हो सकती है। बताया जा रहा है इसकी कीमत तीन लाख से के आसपास हो सकती है। न्यू ड्यूक का इंजन बिल्कुल नया होगा। इसमें आपको कई पावरफुल इंजन और फीचर मिलेंगे।
इस महीने लॉन्च वाली टू व्हीलर में सुजुकी वी स्टॉर्म 800 डीई भी शामिल है। यह GSX-8s नेकेड बाइक वाले 776cc पैरलेल ट्विन सिलेंडर इंजन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। इस मिडिलवेट एडवेंचर बाइक कई बार भारत में स्पॉट किया गया है।
इसका निर्माण भारत में नहीं होता है। हमारे देश में जल्द ही इसके लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…