Bluei Rocker R13 Rowdy
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Bluei Rocker R13 Rowdy ब्लूई कंपनी भारत में अपना नया रिमोट कंट्रोल पार्टी स्पीकर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह स्पीकर (Bluei Rocker R13 Rowdy Launch Date) भारत में 14 फरवरी को लॉन्च होगा। इस पोर्टेबल स्पीकर में काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस स्पीकर को आप अमेज़न , फ्लिपकार्ट और पैन इंडिया स्टोर्स से खरीद सकते है। आइए जानते है इसके कुछ ख़ास फीचर्स
Features of Bluei Rocker R13 Rowdy
मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो Bluei Rocker R13 Rowdy स्पीकर में शानदार साउंड क्वालिटी के साथ साथ यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह स्पीकर यूजर को उत्तम दर्जे की साउंड क्वालिटी और उच्च तकनीक से लेस होगा। साथ ही कहा जा रहा है कि यह पहला स्पीकर सिस्टम होने जा रहा है जो पूर्ण रेंज स्टीरियो साउंड रिप्रोडक्शन और कूल फ्लैशिंग डीजे लाइट्स के लिए 4×2 इंच सबवूफर से लैस है। (Bluei Rocker R13 Rowdy Features)
इतनी होगी बैटरी क्षमता
साथ ही इस स्पीकर में हैंडल को अटैच करने और आराम से ले जाने के लिए दोनों तरफ हुक भी हैं। स्पीकर को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की रिचार्जेबल बैटरी मिलने वाली है। स्पीकर माइक्रोफोन, एफएम, रिकॉर्डिंग गाने, टीएफ माइक्रो एससी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 से लैस होगा। (Bluei Rocker R13 Rowdy Price)
Also Read : Redmi Note 11S की भारत में लॉन्चिंग हुई कन्फर्म, इस दिन होगा लॉन्च
Also Read : OnePlus 10 Ultra की डिटेल्स आई सामने, कैमरा और परफॉमस होगी जबरदस्त
Also Read : OnePlus Android 12 Update वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स को मिला एंड्राइड 12 का अपडेट
Also Read : OnePlus 9RT की भारत में धमाकेदार एंट्री, लेटेस्ट फीचर्स से है लेस
Connect With Us : Twitter | Facebook