इंडिया न्यूज़, Gadgets News: मोबाइल एक्सेसरीज़ ब्रांड Bluei ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। ख़ास फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इसे Bluei TORSO के नाम से पेश किया है। इसमें आपको 1.69 इंच की बड़ी आईपीएस स्क्रीन मिलती है। आइये जानते हैं इस वाच के कुछ ख़ास फीचर्स।
फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको मल्टी-स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। जिन्हे आप अपनी डेली लाइफ में यूज कर सकते हैं। वाच को ख़ास तोर पर उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपनी हेल्थ को लेकर चिंतित रहते हैं। इसमें आपको SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्टेप्स और फिटनेस ट्रैकिंग देखने को मिलती हैं।
स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर, कॉल हिस्ट्री, सिंक और सेव कॉन्टैक्ट्स के साथ क्विक एक्सेस डायल पैड सपोर्ट मिलता है, जिससे यह कॉलिंग स्मार्टवॉच के रूप में एक बेस्ट ऑप्शन बन कर सामने आती है। इस वाच से आप फ़ोन के कैमरा को भी कंट्रोल कर सकते हैं और एक रिमोट की तरह इसे यूज कर सकते हैं। स्मार्टवॉच में आपको स्मार्ट नोटिफिकेशन भी मिलता है अर्थात आपको बार बार फ़ोन बाहर निकालने की जरूरत नहीं है आप वाच में ही मैसेज का क्विक रिव्यु देख सकते हैं। कंपनी का दावा है कि वाच को लंबे समय तक वियर करने पर भी कोई परेशानी नहीं होगी। घड़ी कई भाषाओं को भी सपोर्ट करती है।
ये स्मार्टवॉच एनिमेशन और हाई डेफिनिशन विजुअल्स को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 240×280 पिक्सल रेसोलुशन के साथ आती है। साथ ही आपको इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिलता है, ब्लूई टोर्सो में में कलर कंट्रास्ट का भी ख़ास ख्याल रखा गया है। क्राउन रोटेशन बटन के साथ स्मार्टवॉच का स्क्वायर डायल देखने में काफी सुंदर है। स्मार्टवॉच आज से भारत के सभी 150 ऑफलाइन स्टोर्स पर 2,999 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। वाच ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, व्हाइट और रोज़ गोल्ड में उपलब्ध है।
ब्लूई के निदेशक, बिक्री और प्रौद्योगिकी, अखिलेश चोपड़ा ने वाच के लॉन्च पर बताया कि हमारी नई ब्लूई टोर्सो हमारी पहली स्मार्टवॉच है क्योंकि इसमें स्मार्टवॉच के सभी बेहतरीन फीचर्स हैं जैसे कि एक शानदार टच रिस्पॉन्स, बेहतर हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स और इसके साथ-साथ कालिंग फीचर इसका एक हाईलाइट फीचर है। स्मार्टवॉच आईपी 68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है। इस वाच से आप कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, और मौसम की जानकारी सीधे प्राप्त कर सकते हैं।
हमे Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Rahu-Ketu 2025: 2025 में राहु-केतु का गोचर तीन राशियों के लिए एक "बंटा धार" जैसा…
Fructose Is Poison For Diabetic Patient: फ्रक्टोज़, विशेषकर हाई फ्रक्टोज़ कॉर्न सिरप, चीनी और मैदा…
India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की…
UP By Election Result 2024: अखिलेश की पार्टी को यह बात हजम नहीं हो रही…
India News Delhi(इंडिया न्यूज)Arvind kejriwal: पंजाब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने आम आदमी पार्टी में…
Maulana Sajjad Nomani: भाजपा नेता ने मौलाना सज्जाद नोमानी के खिलाफ केंद्र में भाजपा सरकार…