होम / ऑटो-टेक / BSNL Validity Plan: इन दो किफायती प्लान से बार-बार के रिचार्ज से मिलेगा छुटकारा, जानें पूरा डिटेल्स

BSNL Validity Plan: इन दो किफायती प्लान से बार-बार के रिचार्ज से मिलेगा छुटकारा, जानें पूरा डिटेल्स

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : December 26, 2023, 12:38 am IST
ADVERTISEMENT
BSNL Validity Plan: इन दो किफायती प्लान से बार-बार के रिचार्ज से मिलेगा छुटकारा, जानें पूरा डिटेल्स

BSNL

India News (इंडिया न्यूज़), BSNL Validity Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को दो ऐसे प्लान ऑफर करता है, जिसमें 395 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। यह प्लान्स उन ग्राहकों के लिए काफी अच्छा है जो लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं। ताकी बार-बार के रिचार्ज के झंझट से बचा जा सके। इन प्लान्स की कीमत 2,399 रुपये और 2,999 रुपये है। ये प्लान थोड़े महंगे जरूर लग सकते हैं। लेकिन, इन प्लान्स के बेनिफिट्स काफी बेहतर हैं। साथ ही एक बात ये भी है कि BSNL के द्वारा देश के काफी हिस्सों में अब 4G नेटवर्क को रोलआउट किया जा रहा है। जैसे ही यह काम एक बार पूरा हो जाएगा। ये प्लान्स ग्राहकों के लिए और भी बेहतर हो जाएंगे।

BSNL के 2399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 395 दिन की सर्विस वैलिडिटी ऑफर में की जाती है। यह प्लान रोज 2GB डेटा, रोज 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स ऑफर करता है। इसके साथ ही इसमें 30 दिनों के लिए फ्री PRBT, Eros Entertainment और Lokdhun की भी ऑफर किया जा रहा है।

best 3gb daily data plans by jio airtel and vodafone idea with amazon prime  and disney plus hotstar free - Tech news hindi - Jio vs Airtel vs Vi: रोज  3GB डाटा

2,999 रुपये में मिलेगा रोज 3GB डेटा

इसके साथ ही अब अगर BSNL के 2,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात की जाये तो इस प्लान वाउचर में ग्राहकों को 395 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इस प्लान में ग्राहक को रोज 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं। इसमें 2,399 रुपये वाले प्लान की तरह और भी कोई एडिशनल बेनिफिट्स नहीं दिए जाते। लेकिन, डेटा जरूर ज्यादा दिया जाता है। यह दोनों ही BSNL के पुराने प्लान्स हैं और पूरे भारत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। एक बात यह भी है कि ग्राहक अगर BSNL सेल्फ-केयर ऐप से रिचार्ज करें तो उन्हें यह इन दोनों ही प्लान्स के साथ एडिशनल डेटा भी मिल सकता है।

Read Also:

Tags:

India news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT