India News(इंडिया न्यूज), BYJU’S EGM: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने राइट्स इश्यू को प्रभावी बनाने के लिए अधिकृत पूंजी जुटाने के लिए बायजू के निदेशक मंडल द्वारा बुलाई गई एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) को रोकने से इनकार कर दिया। मामला अब 4 अप्रैल को सुनवाई के लिए रोक दिया गया है जबकि ईजीएम 29 मार्च को होनी थी।

आर्थिक संकट में कंपनी

ईजीएम में बायजू की अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाने पर एक वोट शामिल होगा जो तब कंपनी द्वारा जारी किए गए राइट्स इश्यू को प्रभावी करेगा। इससे कंपनी को पैसे जुटाने में मदद मिलेगी क्योंकि वह बड़े पैमाने पर आर्थिक संकट का सामना कर रही है।

सगाई की अगूंठी फ्लॉन्ट करते दिखे Aditi Rao Hydari और Siddharth, अपने रिश्ते को किया कंफर्म

इन्वेस्टर्स ने दिए तर्क

इन्वेस्टर्स ने कहा कि कंपनी की अधिकृत पूंजी बढ़ाने और एनसीएलटी की सुनवाई में मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन में सुधार के लिए ईजीएम बुलाई गई है। निवेशकों ने यह भी तर्क दिया कि राइट्स इश्यू बुलाने का कंपनी का कदम गैर-कानूनी था और इस पर रोक लगायी जानी चाहिए। लेकिन निदेशक मंडल ने तर्क दिया कि निवेशक कंपनी के लिए रुकावटें पैदा कर रही है।

Arvind Kejriwal: सीएम का आरोप चार्जशीट में अरिवंद केजरीवाल नहीं बल्कि सी. अरविंद का नाम, जानें कौन है ये शख्स