India News ( इंडिया ), Apple iPhone 15 pro: एप्पल ने कैलिफोर्निया में एपल हेडक्वार्टर के ‘स्टीव जॉब्स थिएटर’ में iPhone 15 pro को लॉन्च कर दिया। यूजर्स इसे प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से कर पाएंगे। इंडियन ग्राहकों को थोड़ा वेट करना होगा। भारत में ये iPhone 15 pro 22 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया है। बता दें कि देर रात मंगलवार को आयोजित Apple Wonderlust इवेंट में लॉन्च किया गया। बाकियों की तरह iPhone 15 pro में कई सारे बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी खासियत से लेकर उसकी कीमत तक के बारे में
कीमत और फीचर्स
- आईफोन 15 प्रो की कीमत आईफोन 14 प्रो के समान है।
- 128 GB स्टोरेज वेरिएंट है।
- 6.1 इंच की HDR डिस्प्ले मिलेगी।
- डायनामिक आइसलैंड फीचर।
- बैटरी 100 प्रतिशत रिसायकल मटेरियल से तैयारी की गई है।
- iPhone 15 pro में एप्पल ने नया A17 प्रो चिपसेट दिया है। यह गेमिंग के एक्सपीरियंस को शानदार बनाएगा।
- परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 6 core GPU और हैंडल कॉम्प्लेक्स एप्लीकेशन और रे ट्रैकिंग फीचर से लैस किया गया है।
- टाइटेनियम डिजाइन दिया गया है।
- कस्टमाइज्ड एक्शन बटन मिलेगा।
- नेक्स्ट जनरेशन पोर्टेट की फैसिलिटी।
- यह चार कलर्स जैसे ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और नैचुरल टाइटेनियम में लॉन्च हुए हैं।
- बता दें कि iPhone 15 Series में इस बार यूजर्स को USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट चार्जिंग के लिए मिलेगा।
फोन से लाइटनिंग पोर्ट को अलग कर दिया गया है।
कैमरा दमदार
iPhone 15 pro के कैमरे की बात करें तो इनके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 48MP का मैन पोर्ट्रेट कैमरा रहेगा। यह नाइट मोड में बेहतरीन फोटो क्लिक करने में सक्षम होगा। 24MP के न्यू फोटोनिक कैमरा जिसमें कस्टमाइज कैमरा एक्सपीरियंस देगा। इसके अलावा थर्ड कैमरा में 5X ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का टेलीफोटो कैमरा होगा।
यह भी पढ़ें:-
- कैसे हुए आईफोन की शुरुआत, यूजर्स क्यों है इसके दीवाने जानिए
- लॉन्च हुआ आईफोन 15, कीमत कम और फीचर्स दमदार
- मॉडुलर अल्ट्रा वॉच ने कर ली धमाकेदार एंट्री, जानें क्या कुछ है खास
- iPhone 15 Plus में हुएं बड़े बदलाव, रेगुलर मॉडल में डायनेमिक आईलैंड, जाने फीचर्स और कीमत