India News ( इंडिया ), Apple Watch 2 Ultra Launched: एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज के साथ अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी की ओर से इसे कल देर रात लॉन्च कर दिया गया है। जान लें कि इसमें S9 चिप, डबल टैप फीचर, और 72 घंटे तक का बैटरी बैकअप की सुविधा यूजर्स को मिलेंगी। स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले की बात करें तो यह 3000 निट्स को सपोर्ट करने में सक्षम होगी। वहीं अल्ट्रा 2 स्मार्टवॉच की कीमत US में 799 डॉलर है। जिसका भारतीय रुपीस में 66,210 रुपये कीमत होगी। फिलहाल कंपनी ने इंडियन प्राइस का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि कंपनी की ओर से इसमें एक नया मॉडुलर अल्ट्रा वॉच फेस भी ऐड किया गया है। जिसे कस्टमाइज किया जा सकता है।
This is Apple Watch Ultra 2 #AppleEvent pic.twitter.com/qtqtytm97Q
— Apple Hub (@theapplehub) September 12, 2023
एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 वॉचओएस 10 पर चलती है। इसके तहत री-डिज़ाइन किए गए ऐप्स के तहत आपको मिलेंगे;
Watch 2 अल्ट्रा में आपको डबल टैप फीचर मिलेगा। यह आपकी कॉल को पिक या एन्ड, अलार्म को बंद या दूसरे काम करने में मदद करेगा। इसके कारण आपको बार बार स्क्रीन को टच करने से छुटकारा दिलाएगा।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.