India News (इंडिया न्यूज), Car Care Tips: अगर आपकी कार के ब्रेक जल्दी खराब हो जाते हैं तो यह खबर आपके काम की है। कार चलाना तो आसान है लेकिन कई बार कार चलाते समय ब्रेक लगाना मुश्किल साबित होता है। हालांकि, अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो कार को सुरक्षित रख सकते हैं।

कार की स्पीड पर दें ध्यान

गाड़ी चलाते समय स्पीड पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। कार को उतनी ही तेजी से चलानी चाहिए जिसे आप कंट्रोल कर सकें। इसके अलावा कभी भी तेज स्पीड में चलती हुई कार में ब्रेक लगाने पड़ें तो पहले से इसकी तैयारी शुरू करें और स्पीड को कम कर लें और फिर ब्रैक लगाएं।

रियल टाइम में होगा अब Youtube Videos का अनुवाद, Microsoft लाया बेहतरीन फीचर

इंजन ब्रेकिंग का करें इस्तेमाल

गाड़ी के ब्रेक की लाइफ बढ़ाने के लिए आप इंजन ब्रेकिंग का उपयोग कर सकते हैं। अधिकतर लोग इस तकनीक के बारे में नहीं जानते हैं। कार को रोकने और ब्रेक की उम्र बढ़ाने में यह तकनीक बेहद फायदेमंद साबित होती है। इसके लिए गाड़ी के गियर की पोजिशन को लगातार कम करना चाहिए और स्पीड काफी कम होने पर ब्रेक लगाकर कार को सुरक्षित तरीके से रोक सकते हैं।

Automatic या Manual कार के बीच है कन्फ्यूजन, जाने कौन सी है बेहतर

सही पैर का करें इस्तेमाल

कुछ लोग कार चलाते वक्त एक्सीलेरेटर के लिए दाएं पैर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, ब्रेक और क्लच के लिए बाएं पैर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करना ब्रेक के साथ ही सुरक्षित ड्राइविंग के लिए भी अच्छा नहीं होता है। दाएं पैर को हमेशा एक्सीलेरेटर और ब्रेक के लिए उपयोग करना चाहिए और बाएं पैर को सिर्फ क्लच दबाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।

Mercedes-AMG S 63 E Performance लॉन्च, जानिए इस दमदार गाड़ी के फीचर और क्या है कीमत

ब्रेक फ्लूइड है जरूरी

ब्रेक लगाने के लिए ब्रेक फ्लूइड की जरूरत होती है। अगर कार में ब्रेक फ्लूइड कम या लीक होता तो कार को सुरक्षित तरीके से रोकने में काफी परेशानी होती है। ऐसे में हमेशा सर्विस के समय ब्रेक फ्लूइड को भी देख लेना चाहिए। जरूरत पड़ने पर उसे रिफिल या बदल देना सही रहता है।