India News (इंडिया न्यूज), Car Mileage Tips: महंगाई के जमाने में ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिसकी कीमत आसमान ना छु रही हो। छोटे से बड़े सामानों के दाम लोगों की जेब पर साफ तौर से असर डाल रहे हैं। ऐसे में अगर कच्चे तेल की ओर बढ़ें तो इनमें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं। अब तो लोग गाड़ी चलाने से पहले अपनी जेब टटोलते हैं। इसकी वजह से ही लोग फ्यूल के दूसरे ऑप्शन की तलाश में हैं। यही कारण है कि लोग गाड़ियां खरीदते वक्त माइलेज को फोकस में रखते हैं। आज हम आपको फ्यूल खर्च को कम करने में मदद करेंगे । इसके लिए बस इस आसान टिप्स को फॉलो करना है।
फ्यूल खर्च को ऐसे करें कम
-किसी भी कार की फ्यूल एफिशिएंसी को बेहतर करने और फ्यूल खर्च को कम करने का सबसे आसान तरीका है सही टायर प्रेशर बनाए रखना। आपको बता दें कि टायर में एक्स्ट्रा एयर टूट-फूट का कारण बन सकती हैं। इससे टायर ज्यादा खराब होने की संभावना तो बढ़ ही जाती है साथ में हैंडलिंग भी खराब होने लगती है। इस मुसीबत से बचने के लिए जरूरी है कि आप रेगुलर कार का टायर प्रेशर चेक करते रहें।
-कार की खिड़की को खुला रखना भी हानिकारक है। इससे माइलेज पर असर पड़ता है जिससे कार के इंजन के लिए स्पीड मेंटेन करना मुश्किल हो जाता है।
-आपका हाई स्पीड में कार चलाना भी माइलेज के लिए खतरनाक है इसलिए गाड़ी को हमेशा आराम से स्पीड मेंटेन करते हुए चलाएं। कार की स्पीड मेंटेन करके 30 प्रतिशत तक फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाया जा सकता है।
-फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार लाना है तो आप मोटर ऑयल का सही ग्रेड चुने।
-अगर जरूरत ना हो तो इंजन को बंद कर के रखें। सड़क पर रेड सिग्नल में अगर आप खड़े हैं तो कार को बंद कर दें।
-बार-बार और झटके से ब्रेक लगाने से परहेज करें।
-सही रास्तों का चयन करें।