India News (न्यूज़ इंडिया), Cars Under 7 Lakh :  फेस्टिव सीजन शुरु होने को हैं। ऐसे में बहुत से लोग अपने घर नई गाड़ी लेकर आना चाहते हैं। वहीं कुछ लोग अपने बजट के कारण अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं। आज हम आपको सात लाख से भी कम बजट में आने वाली गाड़ियों के बारे में बताएंगे। जिनको खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा होगा।

1.Maruti Suzuki Baleno

सबसे पहले नंबर है मारुति सुजुकी बलेनो  (Maruti Suzuki Baleno)। इसमें आपको 1.2-लीटर पेट्रोल वाला दमदार इंजन मिलेगा। इसकी शुरूआती  कीमत है 6.61 लाख रुपये ।

2.Tata Punch

अगर आप टाटा पंच (Tata Punch) को भी चुनते हैं तो आपके लिए फायदेमंद होगा। इसमें आपको शानदार इंजन के साथ कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। जिसके तहत आपको 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल आदि। इसे आप शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपए में परचेज कर सकते हैं।

3.Maruti Swift

मारुति स्विफ्ट  (Maruti Swift) जिसे आप 5.99  लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिसमें जो 90पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। CNG पर यह इंजन 77.5PS की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है।

4.Maruti Dezire

मारुति डिजायर की बिक्री  6.51  लाख रुपये में हो रही है। इसे भी आप घर लेकर जा सकते हैं। इसमें 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी क्षमता की बात करें तो 90PS की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

5.Altroz

अल्ट्रोज को 6.60 लाख रुपये में बिक्री की जा रही है। इसमें आपको एक 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (86PS/113Nm), एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110PS/140Nm) और 1.5-लीटर डीजल (90PS/200Nm) का विकल्प होगा।

यह भी पढ़ें:-