India News (इंडिया न्यूज), CNG Cars: आज बहुत से ऐसे ग्राहक हैं जिनकी पहली पसंद सीएनजी वाली एसयूवी। अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो ये आपेक काम की खबर है। हम आपके लिए  सीएनजी वाली एसयूवी के शानदार ऑप्शंस लेकर आए हैं।
1.Hyundai Exeter

सबसे पहले नंबर पर काबिज है हुंडई एक्सटर। बता दें कि यह माइक्रो एसयूवी 27.1 किमी/किग्रा माइलेज देने में केपेबल है। यह 5 सीटर कार है। इसकी कीमत  6-10.10 लाख रुपए है।

2.Tata Punch

टाटा पंच भी एक अच्छा ऑप्शन है। यह 1199cc से इंजन लैश है। इस एसयूवी की बिक्री  6-10.10 रुपए में होती है।

3.SUV Maruti Suzuki Brezza

अगले नंबर है मारुति सुजुकी ब्रेजा। जिसकी कीमत है 8.29 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपये।
इसमें आपको 1462cc का इंजन मिलेगा।

4.Maruti Suzuki Franks

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स भी शानदार ऑप्शन है। माइलेज 28.51 किमी/किग्रा देने में सक्षम है। इसे  आप 7.46 लाख रुपये से लेकर 13.13 लाख रुपए में परचेज कर सकते हैं।

5.MPV

पांचवें नंबर पर है एमपीवी। 1462cc का इंजन,माइलेज 26.11 किमी/किग्रा है। इसको आप 8.64 लाख रुपए से 13.08 लाख रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:-