होम / ऑटो-टेक / CNG Kit: क्या पेट्रोल कार भी बन सकते हैं सीएनजी, जानिए क्या है नियम

CNG Kit: क्या पेट्रोल कार भी बन सकते हैं सीएनजी, जानिए क्या है नियम

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : August 12, 2023, 10:00 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

CNG Kit: क्या पेट्रोल कार भी बन सकते हैं सीएनजी, जानिए क्या है नियम

CNG Kit

India News (इंडिया न्यूज़), CNG Kit : आज कल सीएनजी कार काफी डिमांड में है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो सीएनजी कार खरीदने की जगह अपनी पेट्रोल कार में सीएनजी किट लगवाना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसा करना का सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी सवाल हैं जिनके जवाब आपको जान लेना चाहिए।

महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम इंसान तो क्या महंगी गाड़ियों में घूमने वाले लोगों के भी पसीने छूट रहे हैं। पेट्रोल कार को ही देख लीजिए।

अब वो उसमें CNG kit की सुविधा चाह रहे हैं। आपको बता दें कि CNG  Cars की डिमांड पहले भी थी लेकिन आसमान छूते पेट्रोल की कीमतों के कारण पेट्रोल पर कार चलाने वाले लोगों का बजट हिल गया है। जिस कारण लोग अब पेट्रोल का अल्टरनेटिव तलाश रहे हैं और CNG की तरफ रुख करने लगे हैं।

किस कार में लगा सकते CNG

हर कार में यह किट आप नहीं लगा सकते हैं। आपको पता होना चाहिए कि आखिर किस कार में लगाई जा सकती है CNG।

केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को देखें तो, केवल उन्हीं गाड़ियों में आप सीएनजी लगा सकते हैं जिसका वजह 3.5 टन से कम होगा। यानि कार में सीएनजी किट लगाने से पहले आपको अपनी कार का सही वजन पता होना चाहिए।

इन बातों का रखें ख्याल

  • CNG किट केवल ऑथोराइज़्ड डीलर से ही खरीदें।
  • सीएनजी किट लगवाने के बाद पक्का बिल लेना ना भूलें।
  • सीएनजी किट लग जाने के बाद उसको अच्छे से जांच कर लें।
  • किट केवल ट्रेड मैकेनिक से ही लगवाएं।

खर्च

अगर आप बाहर से यह किट लगवा रहे हैं तो आपको इसके लिए  अलग – अलग दाम देने पड़ सकते हैं।
मार्केट में कार में लगने वाली सीएनजी किट की कीमत 25 हजार से 45 हजार रुपये तक हो सकती है। सीएनजी किट लेने के बाद इस बात को जरूर चेक कर लें कि किट में कोई भी दिक्कत ना हो और किट केवल ट्रेड मैकेनिक से ही लगवाएं।

 

यह भी पढ़ें: बाइक को भी मिलती है सेफ्टी  रेटिंग ! जानिए क्या है नियम 

Tags:

Petrol Diesel CarsPetrol Diesel Prices

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT