ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Cooler से नहीं मिल रही ठंढ़क? ऐसे जुगाड़ करने पर रहेंगे कूल

Cooler से नहीं मिल रही ठंढ़क? ऐसे जुगाड़ करने पर रहेंगे कूल

BY: Rajesh kumar • LAST UPDATED : June 5, 2024, 9:46 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Cooler से नहीं मिल रही ठंढ़क? ऐसे जुगाड़ करने पर रहेंगे कूल

Cooler से नहीं मिल रही ठंढ़क? ऐसे जुगाड़ करने पर रहेंगे कूल

India News (इंडिया न्यूज), Cooler Tips: गर्मी अपने रंग खूब दिखा रही है, गर्मी इतनी है कि घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में कूलर और एसी ही एकमात्र सहारा बनते हैं, लेकिन कई बार कूलर उतनी ठंडी हवा नहीं दे पाता, जितनी देनी चाहिए। एसी वाली स्थिति में कई बार लोग कूलर बदलने के बारे में भी सोचते हैं। अगर आप भी ठंडक के चलते कूलर बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह जुगाड़ आपके काम आएगा। इस जुगाड़ में आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए होगा, इसके लिए आपको बस एक मिट्टी का घड़ा और एक ड्रिल मशीन की जरूरत होगी।

इस जुगाड़ से कूलर देगा ठंडी हवा

अगर आप भी कूलर को एसी की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले एक मिट्टी का घड़ा लें। घड़े के ठीक नीचे पीछे की तरफ ड्रिल मशीन से 4 से 5 छेद कर दें। छेद करने के बाद इस घड़े को कूलर के अंदर रख दें। इसके बाद कूलर की मोटर को घड़े के अंदर लगा दें। इससे कूलर के अंदर वाष्पीकरण होता है, जिससे कूलर की गर्म हवा ठंडी हवा में बदल जाती है।

NDA Meeting: ‘जल्दी कीजिए, सरकार गठन में देरी मत कीजिए’, पीएम मोदी से नीतीश कुमार ने कहा -IndiaNews

कूलर में कौन सा पैड इस्तेमाल करना चाहिए? अगर हम हनीकॉम्ब पैड या नॉर्मल ग्रास पैड को देखें तो हनीकॉम्ब पैड महंगे होते हैं और जल्दी गंदे भी हो जाते हैं। वहीं नॉर्मल पैड सस्ते होते हैं और गंदे भी नहीं होते, इन्हें पानी डालकर धोया जा सकता है। नॉर्मल ग्रास पैड हनीकॉम्ब पैड के मुकाबले कमरे को जल्दी ठंडा कर सकते हैं।

नया कूलर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

जब भी आप नया कूलर खरीदें तो सुनिश्चित करें कि आप BLDC मोटर वाला कूलर खरीदें। BLDC मोटर वाला कूलर अच्छी कूलिंग देता है और बिजली का बिल भी कम करता है। पानी के सही सर्कुलेशन के लिए मोटर पर फ्लो रेट 800 l/h होना चाहिए।

Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने पीएम मोदी को दी सबसे प्रिय चीज! जरा गौर से गुलदस्ते को देखें -IndiaNews

Tags:

India newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT