India News (इंडिया न्यूज), Cyber Attack: भारत में साइबर अटैक के मामले पिछले कुछ महीनों में काफी तेज हो गए हैं। साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की पहली तिमाही में हर दिन 400 से ज्यादा साइबर हमले किए जा रहे हैं। ये हमले किसी आम यूजर्स पर नहीं, बल्कि ऑर्गेनाइजेशन्स पर किए जा रहे हैं। हैकर्स रिमोट कोड एग्जीक्यूशन केजरिए सबसे ज्यादा ऑर्गेनाइजेशन्स को टारगेट कर रहे हैं, जिसकी वजह से 64 प्रतिशत संस्थान प्रभावित हुए हैं।

6 महीने में तेजी से बढ़े मामले

बता दें कि, साइबर रिसर्च फर्म Check Point Research (CPR) द्वारा जारी हुए इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 6 महीने में भारतीय संस्थानों पर हर सप्ताह 2628 बार साइबर हमले किए गए हैं, जो डेली 350 से ज्यादा हैं। वहीं, 2024 की पहली तिमाही में इन हमलों की संख्यां 2807 तक पहुंच गई है। अगर, डेली के हिसाब से देखा जाए तो हर रोज भारतीय संस्थानों पर 400 से ज्यादा बार साइबर अटैक किए जा रहे हैं।

रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय संस्थानों पर होने वाले ये साइबर हमले साल-दर-साल 33 प्रतिशत तक बढ़े हैं। वहीं, ग्लोबल ट्रेंड की बात करें तो पिछले 6 महीने में यह एवरेज 1236 अटैक प्रति सप्ताह है यानी डेली 200 से भी कम साइबर अटैक किए जा रहे हैं।

Samsung की बड़ी तैयारी, भारत में जल्द ही लॉन्च होगा लेदर डिजाइन वाला ये शानदार फोन, डेट आई सामने-Indianews

ये संस्थान रहे निशाने पर

रिसर्च फर्म के मुताबिक, सबसे ज्यादा एजुकेशन और रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन हैकर्स द्वारा टारगेट किए जा रहे हैं। इसके बाद सरकारी और मिलिट्री ऑर्गेनाइजेशन को हैकर्स द्वारा टारगेट किया जाता है। जिन मुख्य संस्थानों को हैकर्स टारगेट कर रहे हैं उनमें हेल्थकेयर, कम्युनिकेशन, यूटिलिटी, हार्डवेयर, बैंकिंग, फाइनेंस, कंसल्टेंट, रिटेल, ट्रांसपोर्टेशन आदि शामिल हैं। हालांकि, साइबर हमलों में सबसे ज्यादा उछाल अफ्रीकी रीजन में देखा गया है, जहां साल-दर-साल 20 प्रतिशत ज्यादा हमले किए गए हैं। वहीं, एशिया-पेसिफिक रीजन में भी 16 प्रतिशत ज्यादा हमले किए गए हैं। लैटिन अमेरिका में साइबर हमलों की संख्यां 20 प्रतिशत तक कम हो गई है।

2024 की पहली तिमाही में नार्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा अटैक

2024 की पहली तिमाही में नार्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा रेनसमवेयर अटैक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस रीजन में रेनसमवेयर अटैक के 59 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। इसके बाद यूरोप में 24 प्रतिशत और एशिया-पेसिफिक में 12 प्रतिशत रेनसमवेयर अटैक हुए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में FakeUpdates नाम का मेलवेयर का सबसे ज्यादा अटैक संस्थानों पर किया गया है। वहीं, पिछले 30 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो भारतीय संस्थानों पर होने वाले साइबर हमलों में वेबसाइट के जरिए सबसे ज्यादा 53 प्रतिशत मेलवेयर अटैक हुए हैं।

NavneetRana: नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान पर मचा बवाल, जानें जनता की राय- Indianews