संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
Hyundai Car Discount on Diwali 2022: त्योहारी सीजन आते ही कार कंपनियां ग्राहको को लुभाने के लिए कईं धांसू डिस्काउंट ऑफर लेकर आती हैं। अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहें हैं और महंगी कीमत की वजह से कार खरीद नहीं पा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) अपनी गाड़ियों पर 1 लाख तक की भारी छूट दे रही है। जी हां, ये छूट सिर्फ सीमित समय के लिए ही है। यहां आपको बताते है Hyundai की किन गाड़ियों पर कितनी छूट मिल रही है।
ये कंपनी की एक इलेक्ट्रिक कार है। सबसे ज्यादा छूट इसी कार पर है। बता दें कि Hyundai Kona Electric कार पर 1 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। लेकिन इसके साथ कोई एक्सचेंज या कॉर्पोरेट फायदा नहीं मिल रहा है। इस कार में 39 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। ये बैटरी 136 hp और 395 Nm प्रोड्यूस कर सकती है। गाड़ी फुल चार्ज होकर 452 km की रेंज ऑफर करती है।
Hyundai अपनी Grand i10 Nios कार पर 48 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि ये कार तीन पावरट्रेन यानी तीन इंजन के साथ मिलती है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स और AMT गियरबॉक्स जैसे विकल्प मिल जाते हैं। इस कार की कीमत 5.43 लाख रुपये से शुरू होती है।
ये एक धांसू कार है, जो मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Desire) और होंडा अमेज (Honda Amaze) जैसे कारों को टक्कर देती है। इस कार में 1.2 लीटर का इंजन शामिल किया गया है। हुंडई इस कार पर कुल 33,000 रुपये तक की भारी छूट दे रही है।
कंपनी की इस त्योहारी डिस्काउंट लिस्ट में Hyundai i20 को भी जोड़ा गया है। जिस पर 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें एक्सचेंज बोनस और नकद छूट शामिल है। बता दें कि ये डिस्काउंट ऑफर हैचबैक के मिड-स्पेक मैग्रा और स्पोर्टज वेरिएंट कार पर मिल रहा है।
ये भी पढ़े: Mini EV: लॉन्च हुई ऑल्टो से भी छोटी Electric Car, 3 दरवाजे और 4 सीट्स के साथ है ये खास फीचर्स – India News
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.