इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
DIZO Watch 2 : Realme का सब-ब्रांड DIZO भारतीय बाजार में तहलका मचा रहा है कंपनी ने सितंबर में नए वेयरेबल डिवाइस DIZO Watch 2 को लॉन्च किया गया था, वहीं इस वाच की इतनी ज्यादा डिमांड थी की कंपनी ने पहली बिक्री के 15 दिनों के भीतर ही 50,000 यूनिट्स बीच दी थी। वहीं अब कंपनी ने इस पर नया खुलासा किया है। कंपनी ने पुष्टि की कि डिवाइस ने अपनी पहली बिक्री के 40 दिनों के भीतर अब 100,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके ख़ास फीचर्स की वजह से यह वाच काफी तेज़ीबि से की है आइए जानते है क्यों इस वाच को इतना पसंद कर रहे है लोग
इस वाच के इतने ज्यादा यूनिट बिकने का यदि कारण का पता करें तो दो चीज़े इसे बहुत ख़ास बना देती है एक तो इसका डिस्प्ले दूसरा इसका प्राइस यही कारण है की यह वाच इतनी पसंद की जा रही है वहीं इस वाच की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो DIZO Watch 2 में 1.69-इंच TFT LCD टचस्क्रीन है जो 600nits ब्राइटनेस के साथ-साथ 100+ वॉच फेस का उपयोग करके कस्टमाइज़ेशन प्रदान करती है। इसमें मेटलिक बॉडी है जो 5ATM वाटर रेजिस्टेंस के लिए सपोर्ट के साथ आती है।
DIZO Watch 2 के फीचर्स की बात करें तो यह वाच 15 इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है और स्टेप काउंटर, स्लीप ट्रैकिंग, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग के साथ आता है। यह आपको संगीत प्लेबैक को नियंत्रित करने के साथ-साथ कैमरा शटर बटन के रूप में स्मार्टवॉच का उपयोग करने की अनुमति देते हुए सूचनाओं की जांच करने और फोन कॉल को अस्वीकार करने में सक्षम बनाता है। वाच में 260mAh की बैटरी है और एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों के उपयोग की पेशकश करने का दावा किया गया है।
डिवाइस DIZO Watch 2 क्लासिक ब्लैक, डार्क ग्रीन, मिंट ग्रीन, सिल्वर ग्रे, गोल्डन पिंक और आइवरी व्हाइट रंगों में उपलब्ध है। डिवाइस की कीमत 2,999 रुपये है, लेकिन यह भारत में सीमित समय के लिए 1,999 रुपये में उपलब्ध था।
Also Read : Surface Go 3 लैपटॉप भारत में लॉन्च, फीचर्स जानकर झूम उठेंगे आप
Also Read : Mobiles Bonanza Sale खुशखबरी ! अब 15 हज़ार के अंदर फ्लिपकार्ट दे रहा है ये कमाल फ़ोन
Also Read : Teclast T40 Pro लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी के साथ और भी है कई कमाल फीचर्स
Also Read : Samsung Galaxy S21 FE 5G की लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें, यहां देखिए फ़ोन का फर्स्ट लुक
Also Read : How To Link Bank Account With WhatsApp In Hindi
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न…
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…
Kalashtami Katha 2024: हिंदू धर्म में दीर्घायु का दिन शक्ति और साहस का प्रतीक है।…
Horoscope 23 November 2024: 23 नवंबर, शनिवार को वेशी योग बन रहा है। क्योंकि, शुक्र…
ICC Meeting For Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच ख़राब रिश्तों का असर…
Indian Army Chief: भारतीय सेना को विदेशों में बड़ी सम्मान के नजर से देखा जाता…