Dizo Watch 2 Sports
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Dizo Watch 2 Sports: डीजो आज अपनी नई स्मार्टवॉच Dizo Watch 2 Sports को भारत में लॉन्च करने जा रही है। वाच में हमें काफी कमाल के फीचर्स देखने को मिलने वाले है। यह वॉच खरीद के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। यह स्मार्टवॉच डीजो Watch 2 का अपग्रेडेड वर्जन होने वाली है । डीजो Watch 2 Sports को लेकर यह दावे किये जा रहे है कि यह वॉच पहले की वॉच के मुकाबले 20 फीसदी हल्की होगी। Dizo Watch 2 Sports के साथ 1.69 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट होगा। इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे।
यह वॉच माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इसके अलावा डीजो ने भी ट्वीट करके इस वॉच की लॉन्चिंग की पुष्टि की है। Dizo Watch 2 Sports की लॉन्चिंग दो मार्च को दोपहर 12 बजे होगी। Dizo Watch 2 Sports में आपको 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे: क्लासिक ब्लैक, डार्क ग्रीन, गोल्डेन पिंक, ऑसियन ब्लू, पैशन रेड और सिल्वर ग्रे कलर।
Specifications of Dizo Watch 2 Sports
डीजो Watch 2 Sports में 1.69 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल होगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 600 निट्स होगी। इसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज मिलेंगे। आप अपनी किसी फोटो को भी वॉच फेस के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें 110 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
इस वॉच में 260mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ स्मार्ट पावर सेविंग चिप है। बैटरी को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। बैटरी को दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकेगा। वॉच पर सभी तरह के नोटिफिकेशन मिलेंगे। इसके अलावा वॉच के जरिए कॉल को रिजेक्ट या म्यूट किया जा सकेगा। वॉच के जरिए फोन पर प्ले होने वाले म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकेगा और कैमरा पर भी कंट्रोल होगा।
हेल्थ फीचर्स के तौर पर Dizo Watch 2 Sports में रियल टाइम हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, मेंसुरेशन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं। वॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है यानी 50 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने के बाद भी यह वॉच खराब नहीं होगी।
Dizo Watch 2 Sports
Also Read : Crossbeats Orbit X स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और इसके कुछ ख़ास फीचर्स
Also Read : Vivo Y33s 5G लॉन्च, जानिए इसके कुछ ख़ास फीचर्स
Also Read : Samsung Galaxy Book2 Pro Series लॉन्च से पहले हुई लीक
Also Read : जानिए कौन से Android Devices को मिलेगा Android 13 अपडेट
Connect With Us : Twitter | Facebook