India News,(इंडिया न्यूज), Tech News,नई दिल्ली: आज कल लोगों में iPhone का क्रेज कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है. ये फोन जितना अच्छा उसकी कीमत भी उतनी है. इसलिए लोगों को डर भी रहता है कि कहीं फोन को कुछ हो ना जाए. मानसून का सीजन चल रहा है. ऐसे में बारिश कब आपको भीगा जाए ये कोई नहीं जानता. तो अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं और बारिश में वो कभी भीग जाए तो घबराएं नहीं इन सिंपल स्टेप्स को फॉलों करें.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आईफोन में अगर कभी पानी घुस जाए तो ऐसे में पानी को बाहर निकालने के लिए Apple iOS डिवाइस आपकी मदद करेगा. यह वाटर इजेक्ट फीचर है, लेकिन यह सभी iPhone में नहीं मिलता है.
iPhone 12 या फिर उसके बाद का कोई मॉडल होगा तो ही आप वॉटर रिजेक्ट फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे.
एपल कंपनी ने बहुत सोच समझकर इस फीचर को इसमें ऐड किया है. जिसके अनुसार इस फीचर को इसलिए दिया है कि iPhone में अब भी कई ऐसे पार्ट मौजूद होते हैं जिनमें छेद होते हैं जैसे- स्पीकर का पार्ट, वॉल्यूम अप डाउन बटन वाला पार्ट, चार्जिंग पोर्ट. इनसे फोन के अंदर पानी जाने की कुछ हद तक संभावना रहती है. ऐसे में इस फीचर को यूज करके इन पार्ट से पानी को तुरंत बाहर निकाल सकते हैं.
अगर आईफोन में पानी चला जाए तो आप iPhone से पानी को बाहर निकालने के लिए वाटर इजेक्ट फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो सीरी ऑटोमैटिक एक स्पेशल टोन बजाती है, जिसमें वाइब्रेशन बहुत ही ज्यादा होता है और इससे स्मार्टफोन्स के होल्स में गया पानी बाहर की तरफ निकलने लगता है.
अगर आपके पास कोई पुराना आईफोन है तो इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक शॉर्टकट ऐप को डाउनलोड करना होगा.
यह भी पढ़ें: Elon Musk पर जबरदस्ती @X हैंडल छीनने का आरोप, जानिए पूरा मामला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.