होम / ऑटो-टेक / Earn from Zero Subscribers: बिना किसी सब्सक्राइबर के YouTube पर कमाएं पैसे, इस टिप्स से वीडियो होगा वायरल

Earn from Zero Subscribers: बिना किसी सब्सक्राइबर के YouTube पर कमाएं पैसे, इस टिप्स से वीडियो होगा वायरल

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : November 1, 2023, 5:50 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Earn from Zero Subscribers: बिना किसी सब्सक्राइबर के YouTube पर कमाएं पैसे, इस टिप्स से वीडियो होगा वायरल

India News (इंडिया न्यूज़), Earn from Zero Subscribers : आप भी अगर यूट्यूब पर वीडियो बनाकर थक गए हैं लेकिन कमाई तो छोड़ों आपकी सब्सक्राइबर्स भी आगे नहीं बढ़ रही है तो ये जानकारी आपके बहुत ही खास है।  यहां पर हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं। उसके बाद आपको सब्सक्राइबर्स की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, आप अपने जीरो सब्सक्राइबर के साथ भी मोटी कमाई कर सकेंगे। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत की भी नहीं करनी पड़ेगी और आपका काम भी हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में…

YouTube पर वीडियो होती है वायरल 

लगभग सबको यह पता है कि, यूट्यूब से पैसे कमाने का केवल एक ही तरीका है कि, अपना कंटेंट और क्वालिटी दोनों बढ़िया रखना होता है। आजकल या तो आप कंटेंट अच्छा करें या फिर क्वालिटी पर वर्क ज्यादा करें। अगर आप ये दोनों ही चीजें मिलाकर अपने कंटेंट को तैयार करते हैं तो आपकी वीडियो के वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता है। इसमें भले ही थोड़ा समय लग सकता है लेकिन एक दिन आपकी वीडियो वायरल जरूर होती है।

OpusClip

इसके अलावा अगर आप ऊपर बताई गई मेहनत को नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए यह तरीका बेहद फायदेमंद साबित होगा। इसके लिए आपको केवल यू्ट्यूब पर जाना होगा और बिना कॉपी राइट वाली कोई भी लंबी वीडियो को उठानी है, जिसके बाद उस वीडियो को OpusClip प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर देना है।बस यही नहीं यहां पर आप लिंक भी अपलोड कर सकते हैं। काम यहां पर आपका खत्म नहीं होता है इस प्लेटफॉर्म खास फीचर कमाल तो अब दिखाएगा जब इस प्लेटफॉर्म पर आपकी डाली हुई लंबी वीडियो की 10 शॉर्ट वायरल वीडियो बनाकर देगा। जिन्हें आप इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉर्ट्स में भी डाल सकते हैं। इस रील्स और वीडियो के वायरल होने के चांस कहीं ज्यादा होते हैं। अगर आपकी एक वीडियो भी वायरल होती है तो आप मालामाल हो सकते हैं।

Opus Clip And 15 Other AI Tools For Video shortening

आसनी से चैनल होगा मोनेटाइज

बता दें कि, इस ऐप को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं और इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। यहां पर आपको टॉप क्वालिटी शॉर्ट वीडियो मिल जाती है तो आपके डेली व्यू और फैन्स को भी बढ़ा सकती है। डेली पोस्ट से आपका चैनल के ग्रो करने का चांस ज्यादा रहता है और मोनेटाइज भी हो सकता है।

ऐसे करें इसका इस्तेमाल-

  • जैसा कि आपको ऊपर बताया गया है कि, सबसे पहले गूगल पर OpusClip को ओपन करें, इसके बाद यूट्यूब से बिना कॉपी राइट वाली लॉन्ग वीडियो का लिंक वीडियो फाइल को पिक करें।
  • उसके बाद आपको यहां 3 ऑप्शन शो होंगे ड्रॉप वीडियो लिंक, गेट फ्री क्लिप और अपलोड फाइल, इसमें आप अपनी वीडियो के लिंक को अपलोड कर दें।
  • यहां हम आपको 10 वायरल होने वाली शॉर्ट वीडियो मिल जाएंगी जिन्हें आपको अपने इंस्टाग्राम या फिर यूट्यूब शॉर्ट में अपलोड कर देना है।
  • इस बात का ध्यान रखना कि, वीडियो में कैप्शन, टाइटल और हैशटैग लगाना ना भूलें, इससे आपके वीडियो ज्यादा इंफोर्मेटिव लगती है और उसके वायरल होने के चांस ज्यादा होते हैं।

ये भी पढ़े-  शोएब मलिक से तलाक के बीच सानिया मिर्जा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बेटे इजहान के बर्थडे पर नहीं दिखें क्रिकेटर

SHARE

Tags:

tech newsTech News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT