India News (इंडिया न्यूज़), EV vs Non EVs : आज ऑटो मोबाइल सेक्टर ने इतनी तेजी से प्रगती की है कि मार्केट में ग्राहकों को सामने बहुत से विकल्प हैं। आलम ये आ चुका है कि जब हम कोई गाड़ी लेने जाते हैं तो समझ नहीं आता है कि कौन सी गाड़ी लेना सही होगा। वहीं अगर आप इलेक्ट्रिक कार और ICE कार के शौकिन हैं तब तो खरीदारी के वक्त और ज्यादा सोचना पड़ता है। इन्ही परेशानियों से बचने के लिए आज हम कुछ जानकारी देंगे। साथ ही बताएंगे की कौन सी कार आपके लिए सही है इलेक्ट्रिक कार या ICE कार।
इलेक्ट्रिक कार की मांग: आज के टाइम में इलेक्ट्रिक कार (Electric vehicle- EV) की डिमांड बढ़ गई है। ग्राहक इस पर अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है इसका सस्ता होना, ये गाड़ी कम बजट में आ जाती है। यह इलेक्ट्रिसिटी, पेट्रोल डीजल की तुलना में सस्ती पड़ती है। आप इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल कर अपने पॉकेट के बोझ को कम कर सकते हैं।
कम टैक्स (Low Tax): इलेक्ट्रिक कार को आगे बढ़ाने के लिए सरकार भी अपनी पूरी कोशिश कर रही है। यही कारण है कि इस गाड़ी को खरीदने पर ग्राहक को टैक्स में छूट दी जाती है।
मेंटेनेंस खर्च: चुकी इलेक्ट्रिक कारों में कम पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है पेट्रोल डीजल गाड़ियों की तुलना में। इसलिए इसके मेंटेनेंस में ज्यादा खर्ज नहीं करना पड़ता है। इन गाड़ियों पर ICE गाड़ियों के तुलना में कम खर्च करने की जरुरत होती है।
बजट: इस तरह की गाड़ियां कम बजट में आ जाती हैं। पेट्रोल-डीजल-सीएनजी गाड़ियां, इलेक्ट्रिक कारों की कीमत ईवी के मुकाबले कम होती है। यही कारण है इसे खरीदने के लिए ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं पड़ती है।
इंफ्रास्ट्रक्चर: पेट्रोल-डीजल सीएनजी गाड़ियों के लिए शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविध है। यही कारण है कि फ्यूल लेने में भी कोई परेशानी नहीं होती है। ईवी की चार्जिंग के मुकाबले इसमें न के बराबर समय लगता है।
कई ऑप्शन: नॉन इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ऑप्शन की कई रेंज मार्केट में मौजूद है। ताकी ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार गाड़ी खरीद सकें।
यह भी पढ़ें: कार मॉडिफाई करवाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकती है कानूनी परेशानी
India News (इंडिया न्यूज),CG Crime News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने लंबे समय से फरार ऑनलाइन सट्टा…
Trending News: अमेरिका में एक ऐसी महिला रहती है, जो खुद को रियल लाइफ वैम्पायर…
कल्याण क्षेत्र के बाजारपेठ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एसआर गौड़ ने बताया कि दामाद…
Lies of Yudhishthira: पांडव पांच भाइ थे जिसमें से सबसे बड़े युधिष्ठिर थे जिनके बारे…
India Bangladesh Relations: 94% सीमा साझा करने के कारण बांग्लादेश सामरिक और सुरक्षा की दृष्टि…
Teenager Girl Kept Crying In Crowd: अनिरुद्धाचार्य महाराज के पंडाल में एक 14 साल की…