इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (EVTRIC MOTORS):
पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ईवीट्रिक मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल EVTRIC RISE को लॉन्च कर दिया है। खूबसूरत स्टाइल में आई इस ई-बाइक -ईवीट्रिक राइज के लिए बुकिंग 22 जून से शुरू होगी। ग्राहक 5,000 रुपये के शुरूआती भुगतान के साथ इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। कंपनी ने बताया कि ये बाइक एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी।

हाई-एंड टेक्नोलॉजी के साथ पेश इस EVTRIC Motors की टीम ने इस उत्पाद को सीकर, राजस्थान में अपने डीलर्स मीट के दौरान 1,59,990 रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत में लॉन्च किया। हाल ही में राजस्थान में कंपनी के डीलरों की बैठक के दौरान इस मोटरसाइकिल को पेश किया गया।

4 घंटे में करेगी फुल चार्ज

कंपनी के मुताबिक EVTRIC RISE को फुल चार्ज पर 110 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह लीथियम-आयन बैटरी के साथ आता है जो 4 घंटे के भीतर पूरी तरह चार्ज हो जाती है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे की है। कंपनी इस बाइक के साथ 10 Amp माइक्रो का चार्जर दे रही है। यह आटो कट फीचर के साथ आता है और बैटरी को अधिक चार्ज होने से बचाता है। यह चार्जर इसकी बैटरी को चार्ज करना सुविधाजनक बनाएगा।

स्पोर्टी डिजाइन में किया पेश

लुकवाइज बात करें तो कंपनी ने EVTRIC RISE को बेहद स्पोर्टी डिजाइन में पेश किया है। इस बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट दिया गया है। यह ई-बाइक एक 2000 वाट की BLDC मोटर द्वारा संचालित है जिसे 70v/40Ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। इसे एक नेकेड रोडस्टर बाइक का लुक दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने इस ई-बाइक को रेड और ब्लैक रंग में उपलब्ध किया है।

गौरतलब है कि यह ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इसे लॉन्च करते हुए EVTRIC Motors के संस्थापक और एमडी, मनोज पाटिल ने कहा “हम अपनी नवीनतम इलेक्ट्रिक बाइक RISE को ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत लॉन्च करते हुए उत्साहित हैं।

हमारा मानना है कि भारतीय वाहन निमार्ताओं के लिए यह जिम्मेदारी है कि वे ई-मोबिलिटी मिशन को अपना सहयोग दें और बाजार की उन्नति और एक प्रदूषण मुक्त भविष्य में अपना योगदान दें। यह बाइक उन ग्राहकों के लिए वास्तविक गुणवत्ता अनुभव को परिभाषित करेगी जो अभी भी पेट्रोल से इलेक्ट्रिक पर स्विच करने में संकोच करते हैं।

ये भी पढ़ें : बफेट पावर लंच, अरबपति के साथ 150 करोड़ में मिला लंच करने का मौका

ये भी पढ़े : सोने चांदी की कीमतें घटी, निवेश से पहले जान लीजिए ताजा रेट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की मार्केट कैपिटल 3.91 लाख करोड़ घटी, सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube