India News (इंडिया न्यूज़),Facebook: दुनिया की सबसे बड़ी सोशल कंपनी Meta जिसके पास Facebook, whatsapp, Oculus और Instagram जैसे सोशल मीडिया एप है। अब मेटा खुद को ऐप स्टोर बनाने में लगी हुई है। जिसके बाद खबर ये सामने आ रही है कि, इस साल के अंत तक मेटा यूरोपियन यूनियन वाले देशों में सीधे डायरेक्ट फेसबुक एड से ही Facebook ऐप को डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करने वाला है।
ऐप स्टोर पर गूगल और एपल का दबदबा
बता दें कि, अभी ऐप-स्टोर मार्केट में फिलहाल केवल गूगल और एपल का दबदबा है। जिसके बाद यूरोपियन यूनियन ने एक कानून बनाते हुए कहा कि, वैकल्पिक ऐप-स्टोर का भी इंतजाम होना चाहिए। जिस पर Meta का कहना है कि, जो डेवलपर अपने ऐप को फेसबुक पर पब्लिश करेंगे उन्हें ज्यादा इंगेजमेंट मिलेगी।
क्या मेटा का ये कदम हो सकता है खतरनाक
वैसे तो मेटा का यह फैसला यूजर्स के लिए अच्छी खबर के तौर पर है। लेकिन इसके साथ खतरा भी है। क्योंकि फेसबुक प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स के फोन में खतरनाक और नुकसान पहुंचाने वाले एप्स आ सकते हैं। इसके जरिए लोगों को शिकार बनाया जा सकता है। फेसबुक से डाउनलोड होने वाला Facebook ऐप अपडेट होने के लिए प्ले-स्टोर को बायपास कर सकेगा और यह हाल अन्य एप्स की भी होगी। फेसबुक के मुकाबले प्ले-स्टोर पर मैलवेयर को डिटेक्ट करने के लिए मजबूत प्राइवेसी पॉलिसी है।
ये भी पढ़े-
- उत्तर प्रदेश में 477 पदों पर प्रवर्तन कॉन्स्टेबल के लिए निकाली गई भर्ती, यहां से करें आवेदन
- पाकिस्तानी सलमा को मिला भारतीय बलमा, 40 साल से भारतीय नागरिकता की दरकार