India News (इंडिया न्यूज), Fake Link: त्योहार का सीजन आते ही हैकर्स लोगों को फंसाने के लिए नए-नए तरकीब के अपनाने लगते हैं। पिछले साल भारत में हजारों लोगों ने फर्जी कॉल और मैसेज का शिकार होकर करोड़ों रुपये गंवा दिए। अगले हफ्ते होली का त्योहार है, इसलिए हैकर्स ने यूजर्स को ई-मेल, मैसेज या व्हाट्सएप आदि के जरिए ऑफर वाले फर्जी लिंक भेजना शुरू कर दिया है। फ्री ऑफर के लालच में भोले-भाले यूजर्स हैकर्स द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करके अपने पैसे बर्बाद कर देते हैं।

कभी ऐसे मैसेज में ऑफर या गिफ्ट के नाम पर कोई लिंक मिला है तो भूलकर भी उस पर क्लिक न करें। किसी अनजान नंबर से आए मैसेज में दिए गए लिंक को आप पल भर में चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे लिंक आप खुद चेक कर सकते हैं। वायरसटोटल नाम की एक वेबसाइट है, जो फर्जी फाइलों, यूआरएल आदि की जांच कर सकती है।

ये भी पढ़े- Congress Manifesto: कांग्रेस के घोषणापत्र का मसौदा तैयार, इन 25 गारंटी पर पार्टी का रहेगा फोकस

ऐसे फर्जी लिंक का  लगाएं पता

  • इसके लिए आपको इसके वेबसाइट पर जाना होगा।

VirustotalVirustotal

  • वहां दिए गए FILE, URL और Search विकल्प में URL पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको प्राप्त संदेश में लिंक को कॉपी करें। लिंक कॉपी करते समय राइट क्लिक करें और कॉपी लिंक चुनें। ध्यान रखें कि लिंक न खुले।
  • इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए यूआरएल विकल्प पर जाएं और वहां लिंक पेस्ट करें।

  • इसके बाद फिर एंटर दबाएं। इसके बाद लिंक का विश्लेषण शुरू होता है।
  • कुछ देर बाद रिजल्ट सामने आएगा, जिसमें आप देख सकते हैं कि आपने जो लिंक चेक किया है वह साफ है या संक्रमित है।

फर्जी लिंक को आप इस तरह से चेक कर सकते हैं।

इसको साथ ही एक सामान्य सलाह यह है कि किसी भी अनजान नंबर से आने वाले मैसेज या फिर कॉल या ई-मेल आदि पर कभी भी क्लिक न करें। साथ ही त्योहारी सीजन के दौरान मिलने वाले मुफ्त में उपहार, ऑफर आदि से भी बचने होंगे। किसी असत्यापित चैनल से आने वाले किसी भी संदेश पर ध्यान न दें। साथ ही ऐसी किसी भी कॉल को नजरअंदाज करें।

ये भी पढ़े- BJP-TMC Clash: बंगाल में चुनाव से पहले खूनखराबा फिर शुरू, बीजेपी का दावा केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक पर टीएमसी ने किया हमला