ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Festival Season: त्योहार के सीजन में इन कारों को बनाए अपना, जानिए क्या है विशेषता

Festival Season: त्योहार के सीजन में इन कारों को बनाए अपना, जानिए क्या है विशेषता

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : October 20, 2023, 3:40 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Festival Season: त्योहार के सीजन में इन कारों को बनाए अपना, जानिए क्या है विशेषता

Festival Season

India News (इंडिया न्यूज), Festival Season: त्योहार का सीजन आ चुका है और इसको देखते हुए आपका भी मन करा होगा कि, इस बार कोई कार लें जो कि, सुरक्षित हो। इसी बात को ध्यान में रखने वाली मौजूदा समय में नई कार खरीद के रख ले। वो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली है, तो अपने इस लेख में हम ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसमें ये गाड़ियां भी शामिल

1. Tata Harrier

नई हैरियर एसयूवी को बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। ये स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग के साथ आती है। Tata Harrier कई सेफ्टी फीचर्स के साथ-साथ ADAS तकनीक से लैस है। ग्लोबल एनसीएपी ने हैरियर की बॉडीशेल अखंडता को स्थिर दर्जा दिया है। ये एसयूवी मानक के रूप में पैदल यात्री सुरक्षा के लिए UN127 और GTR9 की आवश्यकताओं को भी पूरा करती है।

2. Tata Safari

Tata Harrier के समान सेफ्टी फीचर्स से लैस नई सफारी को भी बराबर सेफ्टी रेटिंग मिली है। आपको बता दें कि इस तीन रो वाली एसयूवी को ईबीडी, ईएसपी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इमरजेंसी कॉल और ब्रेकडाउन अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

3. Volkswagen Virtus

जब तक हैरियर और सफारी ने रिकॉर्ड में सुधार नहीं किया, तब तक जर्मन ऑटो दिग्गज की कॉम्पैक्ट सेडान भारत की सबसे सुरक्षित कारों में सर्वोच्च रैंकिंग वाली थी। अपने सिब्लिंग स्कोडा स्लाविया के साथ वर्टस ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट के माध्यम से वयस्क और बाल यात्री सुरक्षा में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

4. Skoda Slavia

वर्टस के लिए उपयोग किए गए उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित, स्लाविया स्कोडा का प्रमुख मॉडल है। इसने पिछले साल पुरानी रैपिड सेडान की जगह ली थी। बेहतर सुरक्षा उपायों के साथ नए प्लेटफॉर्म ने सेडान को ग्लोबल एनसीएपी में उच्चतम सुरक्षा रेटिंग हासिल करने में मदद की थी। स्लाविया ने वर्टस के समान प्वाइंट्स मिले हैं।

5. Volkswagen Taigun

जर्मन ऑटो दिग्गज की टाइगुन कॉम्पैक्ट एसयूवी अब तक भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी थी,लेकिन नई सफारी और हैरियर ने इसे पीछे छोड़ दिया है। इस एसयूवी ने पिछले साल ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में वयस्क और बच्चों दोनों के सुरक्षा उपायों में परफेक्ट 5 स्कोर हासिल किया था।

ये भी पढ़े

Tags:

Skoda SlaviaTata HarrierTata SafariVolkswagen TaigunVolkswagen Virtus

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT