होम / कॉलिंग फीचर के साथ Fire-Boltt Dynamite और Ninja Calling Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, जानिए कीमत

कॉलिंग फीचर के साथ Fire-Boltt Dynamite और Ninja Calling Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, जानिए कीमत

Sameer Saini • LAST UPDATED : August 31, 2022, 3:05 pm IST
ADVERTISEMENT
कॉलिंग फीचर के साथ Fire-Boltt Dynamite और Ninja Calling Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, जानिए कीमत

Fire-Boltt Dynamite and Ninja Calling Pro Smartwatch

इंडिया न्यूज़, Gadgets News: स्मार्टवॉच ब्रांड Fire-Boltt ने भारत में अपनी दो नई शानदार स्मार्टवॉच- Dynamite और Ninja Calling Pro के लॉन्च कर दिया है। दोनों टाइमपीस बड़े एचडी डिस्प्ले, ट्रेंडी डिजाइन और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे शानदार फीचर के साथ आती हैं। कीमत की बात करें तो Dynamite की कीमत 3999 रुपये और Ninja Calling Pro 1999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। निंजा कॉलिंग प्रो को आप फ्लिपकार्ट और Dynamite को अमेज़न से खरीद सकते हैं। दोनों घड़ियों को कंपनी की वेबसाइट- fireboltt.com से भी खरीदा जा सकता है। जिसमे आपको फ्री और फ़ास्ट डेलिवरी का ऑप्शन मिलता है।

Fire-Boltt Dynamite

Fire-Bolt की इस स्मार्टवॉच में शानदार डिज़ाइन दिया गया है। वॉच 1.81 इंच की एचडी डिस्प्ले और सबसे अधिक वॉच फेस के साथ आती है। इस ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच में म्यूजिक कंट्रोल, सेडेंटरी रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल और वॉटर रिमाइंडर जैसे कई स्मार्ट फीचर्स मौजूद है। घड़ी आपको डायल पैड के साथ अपने हाल के कॉल लॉग को भी एक्सेस करने की पहुंच देती है। स्मार्टवॉच फास्ट चार्जिंग से लैस है, जो आपको केवल 10 मिनट के लिए चार्जर में 24 घंटे का प्ले बैक टाइम देती है।

एक बार फुल चार्ज होने पर, डायनामाइट सामान्य मोड में 5-8 दिनों का बैटरी प्लेटाइम और स्टैंडबाय मोड में 10 दिनों का समय प्रदान करती है। इसके अलावा, IP68 वाटर-रेसिस्टेंट डायनामाइट 123 स्पोर्ट्स मोड से भरा हुआ है जो आपको SPO2, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटर के साथ रीयल-टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग की सुविधा भी देता है।

Ninja Calling Pro

फ्लैगशिप निंजा सीरीज के तहत लॉन्च हुई निंजा कॉलिंग प्रो कई इनोवेटिव फीचर्स के साथ आती है। वॉच में 1.69 इंच का अत्याधुनिक एचडी डिस्प्ले दिया गया है, ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा स्मार्टवॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है, जिसे आप एक क्लिक पर यूज कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, इस निंजा कॉलिंग प्रो स्मार्टवॉच से आप संगीत को बंद का चलाने के अलावा सुबह के लिए अलार्म सेट करने जैसे कई काम कर सकते हैं।

आपकी बोरियत को दूर करने के लिए इसमें कंपनी ने कई इनबिल्ट गेम्स को भी पेश किया है। ख़ास बात यह है कि वाच में 120 स्पोर्ट्स मोड है जो इसे अन्य वाच की तुलना में और भी ख़ास बना देते है। साथ ही वाच में कई हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं। वाटर डैमेज से बचाने के लिए इसमें IP67 रेटिंग मिलती है।

ये भी पढ़ें : एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए अडाणी ग्रुप ने नहीं ली सेबी से मंजूरी, जानिए क्यों फंस सकता है पेंच

ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : फ्लैट खुला करेंसी बाजार, रुपये में 1 पैसे की मामूली कमजोरी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे    !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT