India News (इंडिया न्यूज़), Apple AirPods, नई दिल्ली: पहले ग्राहकों को मेड इन इंडिया आईफोन का गीफ्ट मिला। अब एप्पल के मेड इन इंडिया ईयरबड्स भी मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। न्यूज एजेंसी की माने तो आईफोन मेकर एप्पल (Apple) भारत में अपने वायरलेस ईयरबड्स ‘एयरपॉड्स’ का प्रोडक्शन शुरू करने की योजना बना रहा है।
जानकारी के अनुसार, ताइवान की नामी टेक कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) की हैदराबाद स्थित फैक्ट्री में AirPods का प्रोडक्शन किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, फॉक्सकॉन इस पर मोटी रकम निवेश करने को तैयार है। कंपनी अपने हैदराबाद प्लांट के लिए 400 मिलियन डॉलर निवेश के लिए हामी भर दी है। संभावना जताई जा रही है कि अगले साल दिसंबर तक बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें कि एप्पल के AirPods ग्लोबल ट्रू वायरलेस स्टीरियो मार्केट (TWS Market) को लीड करते हैं। रिसर्च फर्म कैनालिस के अनुसार, दिसंबर 2022 तिमाही में लगभग 36% मार्केट शेयर के साथ इसने ग्लोबल TWS मार्केट का नेतृत्व किया।
वहीं TWS मार्केट में एप्पल के बाद सैमसंग 7.5% के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। इसके अलावा Xiaomi, बोट (Boat) और ओप्पो (Oppo) की मार्केट हिस्सेदारी 4.4%, 4% और 3% है. Xiaomi ने नोएडा के ऑप्टीमस इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट में अपना TWS इसी साल बनाना शुरू किया है।
हमारे देश के ऑपरेशंस और चीन के मैन्युफैक्चरिंग बेस के अंतर को कम कर करने के लिए एप्पल के आईफोन-15 का उत्पादन तमिलनाडु में शुरू होने वाला है। आपको बता दें कि एप्पल कंपनी चीन से अलग अपने मैन्युफैक्चरिंग डायवर्सिटी लाने के लिए एक बहुवर्षीय परियोजना पर काम कर रही है।
इस परियोजना के माध्यम से सबसे जरूरी प्रोडक्ट्स के लिए सप्लाई चेन को लेकर जोखिम को कम किया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है अमेरिका और चीन के बीच लगातार बढ़ता विवाद।
यह भी पढ़ें: Truecaller का AI असिस्टेंट फीचर, स्पैम मैसेज पर ऐसे लगाएगा लगाम
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…