होम / AI की मदद से हो रहा फ्रॉड, इस तरह करें खुद का बचाव

AI की मदद से हो रहा फ्रॉड, इस तरह करें खुद का बचाव

Reepu kumari • LAST UPDATED : August 27, 2023, 7:16 am IST

India News (इंडिया न्यूज), AI voice clone: एक कहावत है हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। जो बिलकुल सटीक बैठता है टेक्नोलॉजी की दुनिया पर। टेक्नोलॉजी में हर दिन हम विकास कर रहे हैं। एक और जहां लोगों का काम बहुत आसान कर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर इससे संबंधित अपराध भी बढ़ रहे हैं।

अब Artificial Intelligence (AI) को ही देख लीजिए।जिसका लोग आज जम कर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके साथ ही अपराधी भी AI टूल्स की मदद से लोगों को चूना लगा रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स आपके रिश्तेदारों, परिवार की आवाज को AI की मदद से तैयार कर झांसे में ले रहे हैं। आप ऐसे किसी जाल में न फंसे उसके लिए हम आपको safety Tips बताएंगे।

बरतें ये सावधानी

  • अननोन नंबर से आ रही कॉल्स को उठाने से परहेज करें। अगर कॉल उठाते भी हैं तो पहले सामने वाले की आइडेंटिटी कन्फर्म करें।
  • कॉल चाहे किसी का भी आए हमेशा ध्यान रखें कि पैसों से या अकाउंट से जुड़ी कोई भी जानकारी फोन पर या मैसेज पर ना दें।
  • कॉलर की आवाज को ध्यान से सुनकर पहचानने की कोशिश करें। सबसे बड़ी बात ये है कि मशीन से कभी कोई भावनात्मक भाव नहीं आ सकते हैं तो बात करते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि उसके बात में भाव है या नहीं।
  • अगर कॉलर पैसा मांगे तो फटाक से सावधान हो जाएं। बिना वक्त गवाएं कॉल को डिस्कनेक्ट कर दें।
  • किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपना ऑडियो क्लिप अपलोड करने से परहेज करें।

यह भी पढ़ें:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT