संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
इंडिया न्यूज़, (Garena Free Fire 5th Anniversary) : गरेना ने अपने एक पॉपुलर मोबाइल शूटिंग गेम जो दुनिया भर में फ्री फायर के नाम से मशहूर है कि 5वीं सालगिरह समारोह के रूप में ग्लोबल आइकॉन जस्टिन बीबर के साथ साझेदारी की घोषणा की है। आपको बता दे इस पार्टनरशिप के साथ-साथ गेम में बीबर पर आधारित एक कैरेक्टर J.Beibs भी पेश किया जा सकता है।
गरेना ने बताया है कि गरेना फ्री फायर और जस्टिन बीबर की इस पार्टनरशिप के दौरान प्लेयर्स और फैंस को पसंदीदा थीम वाला कंटेंट, विशेष पुरस्कार और उपहार प्राप्त होंगे। हमेशा की तरह इस बार भी इन इवेंट्स में प्लेयर्स ढेरों इन-गेम आइटम हासिल कर सकते हैं।
गेम डेवलपर ने इस पार्टनरशिप के बारे में कहा कि, “एक अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार के साथ फ्री फायर की यह कोलैबोरेशन अब तक की सबसे बड़ी कोलैबोरेशन में से एक है और अब तक के सबसे बड़े ऐनवर्सरी सेलब्रेशन के लिए मंच को तैयार करता है।” आपको बता दे फ्री फायर की पांचवीं सालगिरह की थीम होगी– Reunite the World। आइए इस इवेंट के बारे में प्राप्त हुई और जानकारी पर डाले एक नज़र।
जैसा कि अपने ऊपर लेख में बताया गया है कि गरेना अपने पॉपुलर मोबाइल गेम फ्री फायर की पांचवीं सालगिरह मनाने जा रहा है और इस दिन के दौरान फ्री फायर ने एक बहुत बड़ी अंतराष्ट्रीय हस्ती के साथ हाथ मिलाया है जो की है जस्टिन बीबर।
साथ ही गरेना ने यह भी बताया कि यह अब तक का उनका सबसे बड़ा कोलैबोरेशन और अब तक का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा। इसके साथ साथ फैंस और प्लेयर्स को भी इस कोलैबोरेशन का फायदा होगा क्योकि इस दौरान उनके फेवरेट थीम कॉन्टेन्ट और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड के साथ गिव-अवे दिया जाएगा।
यही नहीं इनके साथ साथ प्लेयर्स को कई सारे इवेंट्स और ऐक्टिविटी भी दी जाएंगी। फ्री फायर अपना पहला इन-गेम परफॉरमेंस 27 अगस्त को होस्ट करने वाला है, जहां Justin Bieber अपना एक्सक्लूसिव ट्रैक रिलीज करेगा।
फ्री फायर और जस्टिन बीबर के इस कोलैब के तहत एक और कमाल की तकनीक पेश की जाने वाली है। जिसकी हम बात कर रहे है वह है सिंगर पर आधारित एक नया कैरेक्टर J.Biebs। गेम डेवलपर ने अभी इसके बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह कैरेक्टर गेम के एडवांस सर्वर पर रिलीज हो चुका है।
इसकी स्पेशल सर्वाइवल एबिलिटी का नाम है– साइलेंट सेंटिनल। यह स्किल प्लेयर और उसके टीम के साथियों को EP का इस्तेमाल करके डैमेज ब्लॉक करना का ऑप्शन देती है। टीम के साथी जो EP खर्च करेंगे, वह प्लेयर के EP में जुड़ जाएगा।
ये भी पढ़े : Twitter हर रोज हटा रहा है 10 लाख स्पैम अकाउंट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.