India News (इंडिया न्यूज़), Gmail: अगर हम आपसे कहें कि आप बिना इंटरनेट के भी मेल को भेज सकते हैं तो यह बात आपको समझ नहीं आएगी। लेकिन यह बात सही है कि आप बिना इंटरनेट के भी अपने मेल को भेज सकते हैं। क्या आपको इसके भेजने के तरीके के बारे में पता हैं अगर नहीं पता है तो चलिए हम आपके बताते हैं कि बिना इंटरनेट के कैसे मेल भेजा जा सकता है।
ऐसे भेजें बिना इंटरनेट के मेल
बिना इंटरनेट के मेल भेजने के लिए यह जरूरी है कि आप मेल को पहले से शेड्यूल कर लें। अगर आप गूगल के ईमेल प्लेटफॉर्म जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो मेल को आप शेड्यूल कर सकते हैं। किसी मेल को शेड्यूल करना वास्तविक समय में मेल भेजने के समान ही है। इसका फायदा यह है कि आपका मेल बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आपके निर्धारित समय के अनुसार भेजा जा सकता है।
ये भी पढ़े- बिना कपड़ो के फोटोशूट करवाना Ranveer Singh को पड़ा महंगा, शक्तिमान से मुकेश खन्ना ने काटा पत्ता
कैसे करें जीमेल को शेड्यूल
PC से मेल करने के लिए दिये गए बातों को फॉलो करें-
- सबसे पहले आपको जीमेल ओपन करना होगा।
- अब मेल टाइप करने के लिए आपको Compose पर क्लिक करना होगा।
- अब पूरा मेल टाइप करने के बाद आपको सेंड के दाईं ओर मोर सेंड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको शेड्यूल सेंड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको पिक डेट एंड टाइम पर टैप करना होगा।
- तारीख और समय की जानकारी शेयर करने के बाद आपको सेंड शेड्यूल पर क्लिक करना होगा।
फ़ोन में मेल कैसे शेड्यूल करें-
- सबसे पहले आपको जीमेल ओपन करना होगा.
- अब मेल टाइप करने के लिए आपको Compose पर क्लिक करना होगा।
- अब पूरा मेल टाइप करने के बाद आपको सेंड के दायीं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको शेड्यूल सेंड पर टैप करना होगा।
- अब आपको पिक डेट एंड टाइम पर टैप करना होगा।
- तारीख और समय की जानकारी शेयर करने के बाद आपको सेंड शेड्यूल पर क्लिक करना होगा।
ये भी पढ़े- Royal Challengers Bangalore की जीत के Virat Kohli ने लिखी ऐसी बात, क्रिस गेल ने कहा – ‘ई साला कप नामदु’