India News(इंडिया न्यूज), Google Chrome Update: अक्सर गूगल अपने इंटरनेट ब्राउजर क्रोम में नए- नए अपडेट लाते रहता है। अब एक और नया अपडेट आया है। कंपनी ने हाल ही में क्रोम ब्राउजर में एड्रेस बार को बॉटम पर शिफ्ट करने का फीचर दिया है। जान लें कि ये फीचर पहले से एप्पल के सफारी ब्राउजर में एवलेवल है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल की शुरुआत में ही ब्राउज़र के बीटा वर्जन में ये अपडेट पाया गया। जिसे अब क्रोम 119 पर सभी के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। ऐसा ही कि डिफ़ॉल्ट रूप से, क्रोम अभी भी एड्रेस बार को स्क्रीन के टॉप पर ही रहता है। इसे आप मैन्युअली नीचे ला सकते हैं। जानते हैं कैसे।
इसके अलावा हाल ही में Google ने बच्चों के होमवर्क करने में होने वाली दिक्कत को कम करने के लिए एक नया फीचर्स लेकर आया है। जिसके बाद आपको होमव्क के मामले में परेशानी नहीं होगी। जानकारी के लिए बता दें कि, दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी ने गूगल सर्च और लेंस के लिए नए फीचर्स पेश किए हैं। ये फीचर्स को स्टूडेंट्स की मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं अगर आप मैथ, फिजिक्स, वर्ड प्रॉब्लम और ज्योमेट्री के सवालों से परेशान रहते हैं तो गूगल आपकी मदद कर सकता है।
इसके साथ ही जानकारी के लिए बता दें कि, गूगल का शानदार मैथ सॉल्वर और लैंग्वेज मॉडल स्टेप-बाई-स्टेप गाइडेंस देता है। इसके अलावा फोटो-वीडियो और एनिमेशन के जरिए कठिन कॉन्सेप्ट को आसानी से समझाता है। स्टूडेंट्स इक्वेशन लिखकर या फोटो अपलोड करके प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं। जिसके बाद अगर आपको मैथ का सवाल पूछना है तो बस गूगल सर्च पर मैथ की प्रॉब्लम टाइप करके सर्च करें। इसके अलावा Google Lens के लिए इक्वेशन या प्रॉब्लम का फोटो खींचना होगा. यह फीचर बातएगा कि सवाल को किस तरह सॉल्व करना है, वो भी आसान प्रोसेस के साथ। बता दें कि, इस विषय में STEM की बात करें तो साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स के कॉन्सेप्ट को आप गूगल के फीचर्स का साथ समझ सकते हैं।
Hanuman Ji Helped Arjuna In Mahabharat Yuddha: भगवान श्रीकृष्ण के साथ, हनुमान जी, अग्नि देव,…
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Teacher: पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई…
India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज),Saurabh Joshi Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के हल्द्वानी…
Shani Basati: शनि की साढ़े साती तब शुरू होती है जब शनि ग्रह चंद्रमा से…
भाजपा ने उन पर 112 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। संजय सिंह ने…
Israel Gaza War: गाजा में कई इजराइली सैनिक मारे गए हैं और अब वहां सैनिकों…