इंडिया न्यूज़, Tech News in Hindi : गूगल मैप हमेशा से ही अपने नए फीचर्स के लिए जाना जाता है पहले हम इससे केवल रूट और ट्रैफिक का पता लागा सकते थे। लेकिन अब कंपनी ने इसमें एक कमाल का फीचर ऐड किया है। जिसकी सहायता से हम अब यह भी जान सकते है कि किस रूट पर हमें कितना टोल देना होगा और हम यह जान सकते है कि किस रूट से हमारा टोल कम लगेगा। इस फीचर से अधिक ट्रेवल करने वाले लोगों को फायदा होगा।
गूगल मैप के इस फीचर का मूख्य कार्य पैसों की बचत करना है जैसे आप कही भी टूर पर जाने की सोच रहे हैं और उसके लिए आप उस टूर का रास्ता देखने के साथ-साथ टोल भी देख सकते है कि किस रास्ते से हमें कितना टोल देना पडेगा, और जिस रास्ते से टोल कम पडेगा आप उसी से जाएगें तो आपके पैसो की बचत होगी ।
सबसे पहले हमें अपने फोन में गूगल मैप को ओपन करना होगा और फिर जहां जाना है वह रूट सिलेक्ट करना होगा इसके बाद आप तीन बिंदु पर कलिक करके बिना टोल वाले रूट या फिर कम टोल वाले रूट देख सकते है और अपने पैसे बचा सकते है। इसके अलावा आप Google मैप पर स्पीड लिमिट भी सेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में
यह फीचर गूगल मैप्स स्पीड लिमिट वॉर्निंग देता है। इसके तहत, गूगल आपके वाहन की स्पीड को पहचानता है और आपको अलर्ट कर देता है। दरअसल, कई बार हम वाहन चलाते समय पार कर जाते हैं। ऐसे में दुर्घटना के चांस तो रहते ही हैं, साथ ही सड़कों पर लगे स्पीड कैमरे आपका चालान भी काट देते हैं।
कई बार तो चालान घर पहुंचने के बाद हमें एहसास होता है कि हम तेज रफ्तार पर थे। ऐसे में गूगल मैप का यह फीचर स्पीड लिमिट पार करते ही आपको सतर्क कर देगा।
स्पीड लिमिट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि आपके पास गूगल मैप्स का लेटेस्ट वर्जन हो। इसलिए गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर पर जाकर इसे अपडेट कर लें। और फॉलो करे इन आसान स्टेप्स को।
1: अपने स्मार्टफोन में Google Maps ऐप को खोलें और दाईं तरफ दिए गए प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें।
2: अब Settings ऑप्शन में जाएं और Navigation Settings पर टैप करें।
3: फिर Speed Limit Settings ऑप्शन पर टैप करें।
4: अब स्क्रॉल करें और Driving ऑप्शन पर जाएं।
5: यहां Speed Limit and Speedometer विकल्प को ऑन कर लें।
6: बस अप आपको गूगल मैप्स की होमस्क्रीन पर जाना है। यहां आपको स्पीड लिमिट पार करते ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
ये भी पढ़े : वॉट्सऐप में आया धांसु फीचर! अब एंड्रॉयड फोन से चैट कर सकते है आई फोन में ट्रांसफ
ये भी पढ़े : M2 चिपसेट के साथ Apple iPad Pro के सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद, जानिए क्या है खास
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Menopause: मेनोपॉज के दौरान महिलाओं के शरीर में कुछ गंभीर बदलाव आते हैं।
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच महाराष्ट्र…
India News (इंडिया न्यूज), By Poll Election Results: छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर…
India News (इंडिया न्यूज),Kailash Gehlot News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने…
Bad Food for Diabetes: आजकल हमारे खान-पान की आदतें और जीवनशैली तेजी से बदल रही…
India News (इंडिया न्यूज),UK Weather News: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन ठंड का…