India News ( इंडिया न्यूज़ ) Google Pixel 8 Pro Vs IPhone 15 pro Max : गूगल ने कुछ दिन पहले अपने नए स्मार्टफोन गूगल पिक्सल 8 को लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने इस बार कैमरा पर काफी फोकस किया है। साथ ही वीडियो और फोटोज एडिटिंग के तमाम टूल्स को इन डिवाइसेस पर जोड़ दिया है। वहीं, स्मार्टफोन की इंडस्ट्री में चर्चा शुरू हो गई है कि गूगल पिक्सेल 8 प्रो और इसके राइवल आईफोन 15 प्रो मैक्स में कौनसा का फोन सब से ज्यादा बेहतर है। अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप यहां कंपेरिजन देख सकते हैं।
आपको बता दें, पिक्सल 8 प्रो ने अपने प्रतिद्वंद्वियों, गैलेक्सी स23 अल्ट्रा और आईफोन 15 प्रो मैक्स की तुलना में कठोर परीक्षणों में बेहतर प्रदर्शन किया है। इन दो अन्य स्मार्टफोन्स को गिरने और खरोंच होने पर अधिक नुकसान हुआ। कुल मिलाकर, पिक्सल 8 प्रो एक टिकाऊ फोन है जो रोजमर्रा के उपयोग में संभावित नुकसानों को संभाल सकता है। वहीं, आईफोन 15 प्रो मैक्स की तुलना में बेहतर ड्रॉप और स्क्रैच प्रतिरोध का प्रदर्शन किया।
पिक्सल 8 प्रो नए टेंसर G3 चिपसेट पर चलता है, जो सिलिकॉन की तीसरी पीढ़ी है जिसे गूगल ने अपनी ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया है। टेन्सर चिपसेट गीकबेंच जैसे बेंचमार्क में iPhone 15 प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप या गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप जितना प्रदर्शन पावरहाउस नहीं लगता है।
ये भी पढ़े-
Maharaja Bhupinder Singh: हिन्दुस्तान का वो एकलौता ऐसा अय्याश राजा जिसके महल में एंट्री के…
India News (इंडिया न्यूज),South Korea: दक्षिण कोरिया में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है।…
India News (इंडिया न्यूज),Tikamgarh News: टीकमगढ़ शहर के चाट-चौपाटी चौक पर 14 जनवरी को प्रेम…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे लगे पंडाल में…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के नदरई गेट…