India News (इंडिया न्यूज़), Google on Fraud Loan Apps: आज हम टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन कहते हैं ना हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। ठीक वैसे ही जहां आज हम टेक वर्ल्ड में अपनी पैठ मजबूत कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर साईबर अपराध भी अपना पैर तेजी से पसार रहे हैं। अपराधी इतने ज्यादा एक्टिव हो गए हैं कि आए दिन साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। ब्लैकमेल, अकाउंट में सेंध लगाना, किसी की डीपफेक वीडियो बनाना जैसे कई अपराध की खबरें आती रहती है। इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों ने कमर कस लिया है। इसी कड़ी में गूगल कंपनी ने कई फेक लोन ऐप्स के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है।
ESET रिसर्चर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर 17 ऐसे ऐप्स मौजूद थे जो गलत तरीके से लोगों के निजी डेटा में सेंध लगा रहे थे। इन ऐप्स को देख कर पहचान पाना मुश्किल है कि ये जेन्युइन लोन ऐप्स हैं या नकली। जान लें कि इन ऐप्स को ना केवल भारत में बल्कि दूसरे देशों में भी लोग यूज कर रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि आप चेक कर लें कि कहीं आपके फोन में भी तो यह ऐप तो नहीं है। ESET रिसर्चर्स की मानें तो, रिमूवल से पहले इन ऐप्स को 12 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया था।
रिपोर्ट पर नजर डालें तो डराने वाले हैं। जिसके अनुसार यूजर्स को ब्लैकमेल, मौत की धमकी देने के अलावा ये लोग लोन पर तय किये गए अमाउंट से ज्यादा इंटरेस्ट भी चार्ज कर लोगों को चूना लगा रहे थें। ऐसे फ्रॉड, लोगों को परेशान कर रहे थें।
Also Read:-
Hanuman Ji Helped Arjuna In Mahabharat Yuddha: भगवान श्रीकृष्ण के साथ, हनुमान जी, अग्नि देव,…
India News Bihar (इंडिया न्यूज),Bihar Teacher: पहले चरण के सक्षमता परीक्षा पास करने वाले कई…
India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज),Saurabh Joshi Death Threat: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उत्तराखंड के हल्द्वानी…
Shani Basati: शनि की साढ़े साती तब शुरू होती है जब शनि ग्रह चंद्रमा से…
भाजपा ने उन पर 112 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया। संजय सिंह ने…
Israel Gaza War: गाजा में कई इजराइली सैनिक मारे गए हैं और अब वहां सैनिकों…