India News (इंडिया न्यूज़), Headphone Discount: म्यूजिक लवर्स के लिए आज बाजार में कई सारे अच्छे हेडफोन के ऑप्शन मौजूद हैं। आप जैसा चाहें वैसे अमाउंट में आपको हेडफोन मिल जाएंगे। यहां तक की बेस्ट कंपनी की। हम आपको कुछ ऐसे हेडफोन के लिस्ट बताने जा रहे हैं जिस पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

इन हेडफोन्स पर भारी डिस्काउंट

1.boAt Rockerz 370

बोट कंपनी के इस हेडफोन की ओरिजनल कीमत 2,499 रुपये है। जिस पर भारी छूट दी जा रही है। डिस्काउंट के साथ आप इसे मात्र 1099 रुपये में खरीद सकते हैं। यह हेडफोन आपको 12 घंटे का प्लेबैक टाइम देगा। इसमें ब्लूटूथ V5.0 का सपोर्ट मिलेगा।

2.Bose Quietcomfort 45

29,000 रुपये  में बोस का ये हेडफोन मिलता है। जिसे आप केवल 18,988 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको माइक, ANC फीचर और ब्लूटूथ सपोर्ट मिलेगा।

3. HAMMER Bash Max

हैमर के इस हेडफोन की ओरिजनल प्राइस तो वैसे 8,245 रुपये है। लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे मात्र 1999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको माइक, टच कंट्रोल डीप बेस और 18 घंटे का प्लेबैक टाइम दिया जाता है।

4. JBL Tune 770 NC

अगले नंबर पर है JBL Tune 770 NC। जेबीएल के इस हेडफोन की असली प्राइस 9,999 रुपये है। लेकिन छूट के बाद आप इसे 5,998 रुपये में खरीद पाएंगे। इस हेडफोन में 70 घंटे प्लेबैक टाइम, गूगल फास्ट पेयर, ड्यूल पेयरिंग जैसे फीचर्स आपको मिलेंगे।

5.Sony WH-1000XM4

सोनी के इस हेडफोन को आप कैसे भूल सकते हैं। इसकी असली कीमत को 29,990 रुपये है। इसे आप मात्र 19,988 रुपये में खरीद पाएंगे। इस हेडफोन में ANC, ब्लूटूथ और माइक जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:-