Hero MotoCorp launch Vida V1 Plus: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करने के बाद इसे नए रूप में लॉन्च किया है। अपडेट के साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी कम कर दी है। हीरो ने भारत में अपडेटेड Vida V1 Plus लॉन्च कर दिया है। Vida V1 Plus की कीमत हीरो के अन्य मॉडलों की तुलना में 30 हजार रुपये कम की गई है, जबकि स्कूटर के फीचर्स और परफॉर्मेंस में सुधार किया गया है।
हीरो मोटोकॉर्प द्वारा लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है। इससे पहले Vida V1 Pro मॉडल लॉन्च किया गया था। इसके मुकाबले Vida V1 Plus का रेट 30 हजार रुपये कम किया गया है. Vida V1 Plus, Vida V1 Pro का अपडेटेड मॉडल है।
पिछले साल जनवरी 2023 की तुलना में जनवरी 2024 में हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 6.46 प्रतिशत कम हो गई। अब कंपनी ने Vida V1 Pro को अपडेट कर Vida V1 Plus लॉन्च किया है। साथ ही Vida V1 Pro की तुलना में Vida V1 Plus की कीमत 30 हजार रुपये कम कर दी गई है. हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2024 में 1494 यूनिट दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बेचे। वहीं, पिछले साल जनवरी 2023 में 6.46 फीसदी ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे गए थे।
सितंबर 2023 में हीरो की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी। हीरो ने पहली बार एक महीने में 3000 यूनिट्स की बिक्री की थी। हीरो ने Vida V1 Plus की कीमत कम कर दी है और लोगों के बजट के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च किया है।
Vida V1 Plus और Vida V1 Pro दोनों में 6kW की इलेक्ट्रिक मोटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें एलईडी लाइटिंग और मल्टीपल राइड मोड भी हैं। Vida V1 Plus में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का विकल्प भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…