ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / 60 हजार रुपये का बंपर ऑफर दे रही है Honda City, इन 4 धांसू कारों पर भी भारी डिस्काउंट

60 हजार रुपये का बंपर ऑफर दे रही है Honda City, इन 4 धांसू कारों पर भी भारी डिस्काउंट

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 7, 2022, 10:24 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

60 हजार रुपये का बंपर ऑफर दे रही है Honda City, इन 4 धांसू कारों पर भी भारी डिस्काउंट

Discount on Honda City Cars.

Discount On Honda Cars: इन दिनों होंडा कार्स इंडिया नवंबर 2022 के महीने में अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। बता दें कि जापानी कार निर्माता अपने वाहनों पर 63,000 रुपये तक के लाभ दे रही है, जो 30 नवंबर 2022 तक वैलिड हैं। जी हां, वर्तमान में होंडा के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो सिटी, अमेज, डब्ल्यूआर-वी और जैज शामिल हैं। इन सभी पर ऑफर हैं हालांकि होंडा सिटी के हाइब्रिड मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है।

Honda WR-V

जानकारी के अनुसार, होंडा अपनी WR-V क्रॉसओवर पर 30,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। इसकी जगह चाहें आप 36,144 रुपये की फ्री एक्सेसरीज का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ-साथ 10,000 रुपये की छूट मिलेगी। कंपनी की तरफ से 5000-5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर भी दिया जा रहा है।

Honda Amaze

वहीं, Honda Amaze सब-कॉम्पैक्ट सेडान पर 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ-साथ 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ और 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।

Honda Jazz

होंडा अपनी जैज़ पर सीधे तौर पर कोई नकद छूट नहीं दे रही है। हालांकि, ग्राहकों को 7,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ पुरानी कार को बदलने पर 10,000 रुपये की छूट मिल रही है। अतिरिक्त कॉर्पोरेट छूट और लॉयल्टी बोनस क्रमशः 3,000 रुपये और 5,000 रुपये है।

New Honda City (5th Generation)

होंडा कार इंडिया अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान सिटी पर 60,000 रुपये तक के ऑफर्स दे रही है। इसमें 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ के साथ-साथ 30,000 रुपये तक की नकद छूट भी शामिल है। इसके अलावा, पुरानी कार को बदलने पर 10,000 रुपये की छूट के साथ-साथ 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इस पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है।

Honda City (4th Generation)

चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी पर केवल 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। वहीं, Honda City e:HEV हाइब्रिड पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं है।

Tags:

automobileautomobile hindi newsAutomobile IndustryAutomobile NewsAutomobile news in hindiHonda Amazehonda carsHonda Cityhonda wr-vlatest automobile newslatest news in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT