India News (इंडिया न्यूज़), Honda Gold Wing Tour Launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल गोल्ड विंग टूर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह मोटरसाइकिल सिंगल गनमेटल ब्लैक मेटैलिक कलर में उपलब्ध कराया गया है। गुरुग्राम में इसकी एक्स शोरूम कीमत 39,20,000 रुपये रखी गयी है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग को भी शुरू कर दी है।
कहां से कर सकेंगे बुकिंग
नई होंडा गोल्ड विंग टूर जापान से सीबीयू रूट के जरिए भारत पहुंचेगी और खासतौर से प्रीमियम बिगविंग टॉप लाइन डीलरशिप के जरिए इसे बेची जाएगी। ग्राहक को यह लक्जरी टूरिंग बाइक गुरुग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक), इंदौर (मध्य प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), कोच्चि (केरल), चेन्नई (तमिलनाडु) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
फीचर्स
नई गोल्ड विंग टूर बाइक में फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम के साथ 7-इंच फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं, जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। राइडिंग, नेविगेशन और ऑडियो जानकारी प्रदान करता है। एक्सीलेंट एयर प्रोटेक्शन के लिए एक एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक स्क्रीन व दो यूएसबी टाइप-सी सॉकेट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयरबैग के साथ कई अन्य फीचर्स भी इसमें मौजुद है।
इंजन
इस नई गोल्ड विंग टूर में एक 1833cc, लिक्विड-कूल्ड, 24 वाल्व, 4 स्ट्रोक, फ्लैट 6-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 124.7bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) से जोड़ दिया गया है। इसमें कंफर्टेबल क्रीप फॉरवर्ड और बैक फ़ंक्शन इसमें शामिल है। इसके साथ ही टूर थ्रॉटल-बाय-वायर (टीबीडब्ल्यू) सिस्टम के साथ-साथ चार राइडिंग मोड्स – टूर, इकोनॉमी , स्पोर्ट और रेन भी मिलता है।
कंपनी ने क्या कहा?
होंडा को लेकर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ, त्सुत्सुमु ओटानी ने बताया कि, “हमें भारत में नया गोल्ड विंग टूर लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है।” पिछले कुछ सालो में, होंडा गोल्ड विंग ने अपनी हाई-टेक सुविधाओ व बेहद आरामदायक राइडिंग एक्सपीरियंस के साथ दो-पहिया वाहनों पर लक्जरी टूरिंग के कॉन्सेप्ट को फिर से परिभाषित किया है।
ये भी पढ़े-
- Mahindra XUV300 Price: महिंद्रा ने दिया झटका, कार खरीदने का बना रहे प्लान तो बजट पर देना होगा ध्यान
- Toyota 340d SUV: टोयोटा भारत के लिए आकर्षक निर्माण में जुटा, नई मिड साइज एसयूवी कर रहा तैयार