होम / Honda Livo: धांसू लुक,10 साल की वारंटी के साथ नई बाइक की एंट्री

Honda Livo: धांसू लुक,10 साल की वारंटी के साथ नई बाइक की एंट्री

Reepu kumari • LAST UPDATED : August 19, 2023, 6:47 am IST

India News (इंडिया न्यूज), Honda Livo: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। 18 अगस्त को कंपनी ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर बाइक Honda Livo को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के तहत अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है।

इसके दो वेरिएंट्स आपको मिल जाएंगे। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये है। डिस्क ब्रेक वेरिएंट की बात करें तो कीमत 82,500 रुपये है। नई होंडा लिवो को 3 रंगों में पेश किया है। जिसमें एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक कलर शामिल हैं।

क्या है खास

  • इस नई बाइक में 109 सीसी की क्षमता का नया OBD2 कम्पलायंट इंजन है
  • इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट (ACG) तकनीक लगाया गया है। यह बाइक को स्टार्ट करने के दौरानकम से कम आवाज क्रिएट करता है।
  • 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक में 18 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।
  • दोनों पहियों में बतौर स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं,
  • इसमें हाई क्वॉलिटी वाले ट्यूबलेस टायर लगे हैं
  • इसमें इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच,
  • डीसी हेडलैंप,
  •  कंबाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम,
  • ट्यूबलेस टायर
  • रियर सस्पेंशन के लिए पांच-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी दी गई है।

लुक और डिजाइन वही

मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन काफी हद तक पुराने से मिलता जुलता है। इतना जरूर है कि कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल पर अपडेटेड ग्राफिक्स जरूर दिए हैं। होंडा लिवो 10 साल के वारंटी पैकेज अपने ग्राहकों को देता है।  जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी की सुविधा दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud पर प्रहार, सिम कार्ड वेरिफिकेशन नियम में सख्त बदलाव

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.