संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
India News (इंडिया न्यूज), Honda Offers: इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑटो कंपनियों ने बढ़िया ऑफर्स निकाल रही हैं। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी स्पेशल ऑफर्स के साथ दे रही है। आप भी अगर नया Honda Activa या फिर कोई भी नई होंडा की बाइक खरीदना चाहते हैं तो इन ऑफर्स का फायदा उठाकर पैसों की बचत आसानी से कर सकते हैं।
वहीं अगर Honda Offers की बात करें तो कंपनी की ओर से 5 हजार तक का कैशबैक के साथ ही जीरो डाउन पेमेंट, 6.99 फीसदी की कम ब्याज के दर पर ग्राहकों की सुविधा के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई और नो हाइपोथिकेशन जैसी सुविधा दी जा रही है। नो हाइपोथिकेशन का मतलब है कि, आपसे हाइपोथिकेशन का चार्ज नहीं लिया जाएगा।
सिर्फ यही नहीं, Honda Shine पर तो 100 पे 100 तक का ऑफर दिया जा रहा है, एक बात जो यहां गौर करने वाली है यह है कि, ये सभी ऑफर्स केवल लिमिटेड पीरियड ऑफर के लिए उपलब्ध हैं और साथ ही ऑफर्स कुछ टर्म्स एंड कंडीशन के साथ ही आते हैं। कैशबैक पार्टनर में फेडरल बैंक, एयू बैंक, Indusind बैंक, वन कार्ड, आईडीएफसी बैंक और पाइन लैब भी इसमें शामिल है।
हम आपोक याद दिला दें कि कुछ ही समय पहले ही Honda CB300R का OBD2 कंप्लायंट वर्जन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है। वहीं इस मॉडल की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ये बाइक TVS Apache RTR 310, Bajaj Dominar 400 और KTM390 Duke और BMWG 310 R जैसी कई बाइक्स को टक्कर देती है।
होंडा ने कुछ ही समय पहले Activa का भी लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया था, वहीं इस मॉडल की कीमत 80 हजार 734 रुपये (एक्स-शोरूम) से 82 हजार 734 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि, लिमिटेड एडिशन मॉडल केवल कॉस्टमेटिक बदलावों के साथ ही उतारा गया है।
बता दें कि, होंडा का यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है, कंपनी ने फिलहाल इसी बात की जानकारी दी है कि, आखिर किस तारीख तक यह ऑफर रहेगा। वहीं फेस्टिव सीजन में डिमांड ज्यादा रहती है, ऐसे में हो सकता है कि यह ऑफर स्टॉक रहने तक ही सीमित रहे। ऐसे में जल्दी से इस ऑफर का आप फायदा उठा लें।
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.