India News ( इंडिया न्यूज), Honor 90 Launch: एक ओर जहां भारत चीन के बीच सीमा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी ओर मोबाईल निर्माता चीनी कंपनी हॉनर भारत में कमबैक करने के लिए तैयार है। जान लें कि आज कंपनी की ओर से दोपहर 12 बजे नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा। नए स्मार्टफोन को माधव शेठ की अगुवाई में लॉन्च करने की तैयारी है।
बता दें कि इससे पहले माधव शेठ रियल मी के साथ काम कर रहें थे। कंपनी अपने नए स्मार्टफोन की एंट्री ग्रैंड करना चाह रही है इसलिए पहले से ही मोबाइल फोन का वीडियो सोशल मीडिया जारी किया जा चुका है। माधव शेठ ने एक्स पर Honor 90 का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियों में फोन की स्क्रीन से अखरोट तोड़ते हुए वह नजर आ रहें थें। कंपनी की ओर से इसकी सुरक्षा को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। लॉन्च होने के बाद ही इसकी खासियत के बारे में सही -सही बताया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-
- कैसे हुए आईफोन की शुरुआत, यूजर्स क्यों है इसके दीवाने जानिए
- लॉन्च हुआ आईफोन 15, कीमत कम और फीचर्स दमदार
- मॉडुलर अल्ट्रा वॉच ने कर ली धमाकेदार एंट्री, जानें क्या कुछ है खास
- iPhone 15 Plus में हुएं बड़े बदलाव, रेगुलर मॉडल में डायनेमिक आईलैंड, जाने फीचर्स और कीमत
- Apple iPhone 15 pro का कैमरा कर देगा कायल, जानें पूरी डिटेल