India News ( इंडिया ), Apple iPhone 15 Launch: एप्पल ने ‘वंडरलस्ट’ इवेंट’ में अपनी आईफोन 15 सीरीज, नई स्मार्ट वॉच सीरीज, एप्पल Airpods को लॉन्च कर दिया है। एप्पल की ओर से अपने ग्राहकों को इस इवेंट में नए OS के बारे में भी जानकारी दी गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईफोन की शुरुआत कैसे हुई। आइए डालते हैं एक नजर। एप्पल ने अपनी जर्नी की शुरुआत 2007 से की थी। अब तक एप्पल दुनियाभर में अपने 230 करोड़ आईफोन बेच चुकी है। बहुत से लोगों को लगता है कि एप्पल महंगा होने के कारण इतना लोकप्रिय हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है यह अपनी इनोवेशन और प्राइवेसी के कारण यह आईफोन जानी जाती है। डालते हैं इसकी खूबियों पर नजर।
एप्पल अपने ग्राहकों को हमेशा कुछ नया देने की फिराक में रहता है। बात करें 1977 की तो उस साल एप्पल ने होम कंप्यूटिंग सिस्टम एप्पर II को लॉन्च किया था। यह मॉडल एप्पल 1 का अपडेटेड वर्जन था। इसमें एप्पल की ओर से सर्किट मशीनरी, कीबोर्ड और परमानेंट मेमोरी दी गई थी।
आईफोन के बाद कंपनी ने स्मार्ट वॉच में भी हाथ आजमाया। इसी कड़ी में साल 2014 में एप्पल ने अपनी पहली स्मार्टवॉच रिलीज की। इस स्मार्टवॉच ने कंपनी ने बेहतरीन डिजाइन के साथ एडवांस फीचर्स दिए थे।
हर साल यह कंपनी अपने नए सीरीज को सितंबर माह में लॉन्च करती है। इस आईफोन की लंबी लाइफ भी इसके फेमस होने की वजह है। एप्पल के प्रोडक्ट कई सालों तक चलते रहते हैं। कंपनी 5 से 6 साल तक अपने सभी प्रोडक्ट के लिए अपडेट देता है।
एप्पल अपने यूजर्स के प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए डेडीकेटेड है। कंपनी कभी भी अपने यूजर्स के डेटा के साथ समझौता नहीं होने देती। जिसका एक बड़ा उदाहरण भी है कि जब साल 2016 में आतंकी सैयद फारूख के पास से एफबीआई को आईफोन मिला था, उसे अनलॉक करने के लिए एजेंसी ने एप्पल से मदद मांगी, लेकिन एप्पल ने उनकी मदद करने से साफ मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…