How To Change WhatsApp Chat Theme
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
क्या आप अपनी व्हाट्सप्प की चैट थीम से बोर हो गए है और उससे बदलना चाहते है? तो आप यह काम आप अभी कर सकते है। आज के समय में ज्यादातर सभी ऐप के लिए डार्क मोड उपलब्ध है। WhatsApp भी अपने यूजर्स को डार्क मोड का ऑप्शन दे रहा है।
यह थीम यूजर फ्रेंडली होती है क्योकि इससे आपकी आंखो पर अधिक असर नहीं पड़ता है। व्हाट्सऐप यूजर्स को सेटिंग में ऐप के लिए 3 थीम ऑप्शन मिलते हैं।
आप उनमें से किसी एक को भी सिलेक्ट करके थीम बदल सकते हैं। व्हाट्सऐप थीम बदलने का पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे पढ़ें। आइये, डिटेल में जानते हैं।
ऐसे बदल सकते है WhatsApp की चैट थीम :-
- इसके लिए अपने Android स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करें।
- उसके बाद होम पेज पर राइट साइड में बने 3 डॉट आइकन पर क्लिक कर दें
- अब यहां आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमें से सबसे नीचे आ रहे सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- फिर Chats का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें।
- यहां पर Theme सेक्शन को सिलेक्ट कर लें।
- अब आपको 3 ऑप्शन System Default, Light और Dark ऑप्शन मिलेंगे।
- अगर आप System Default सिलेक्ट करेंगे तो सिस्टम की थीम ही व्हाट्सऐप थीम होगी।
- वहीं, Light थीम सिलेक्ट करने पर व्हाइट कलर की थीम दिखेगी। Dark सिलेक्ट करने पर ब्लैक कलर थीम मिलेगी।
- थीम सिलेक्ट करने के बाद ok बटन पर क्लिक करें।
आप व्हाट्सप्प का चैट वॉलपेपर भी बदल सकते है :-
बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp की चैट थीम के साथ-साथ आप अलग-अलग Wallpaper भी सिलेक्ट कर सकते हैं। इसका ऑप्शन भी आपको ऐप की सेटिंग में जाकर Chats सेक्शन में मिलेगा। आप अपनी गैलरी में से किसी फोटो को भी व्हाट्सऐप चैट वॉलपेपर पर लगा सकते हैं।
इसके लिए चैट सेक्शन के नीचे आ रहे Wallpaper के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर change को सिलेक्ट कर लें। अब यहां पर आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे, उनमें से कोई भी वॉलपेपर सेट कर लें। यह आपके चैट करने के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बना देगा।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube