होम / ऑटो-टेक / How to Charge Phone in 1 Minute: बिना चार्जर फोन होगा फटाफट चार्ज

How to Charge Phone in 1 Minute: बिना चार्जर फोन होगा फटाफट चार्ज

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : August 17, 2023, 11:05 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

How to Charge Phone in 1 Minute: बिना चार्जर फोन होगा फटाफट चार्ज

How to Charge Phone in 1 Minute

India News (इंडिया न्यूज़), How to Charge Phone in 1 Minute: कई बार ऐसा होता है कि जल्दबाजी में लोग फोन का चार्जर लेना भूल जाते हैं। ऐसे में फोन की बैटरी अगर डेड हो जाए तो और भी मुसीबत। ऐसे हालात में समझ नहीं आता की फोन कैसे चार्ज किया जाए।

इन्ही प्रोब्लेम्स से लड़ने  के लिए हम लेकर आए हैं आपके लिए शानदार ऑफर। पावर बैंक का नाम आपने सुना होगा। ये तो हर जगह मिल जाते हैं। लेकिन हर जगह आपको सस्ता और अच्छा डिवाइस मिल जाए ये जरूरी नहीं।

चलिए जानते हैं ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहे सस्ते पावर बैंक के ऑप्शन के बारे में। अगर आप इसे खरीद लेते हैं तो एक तो चार्जर ले जाने की ही टेंशन खत्म हो जाएगी दूसरा आपके बजट पर भी असर नहीं पड़ेगा।

1.URBN 20000 mAh Power Bank

यह एक प्रीमियम पावर बैंक है। इसकी कीमत 4,999 रुपये हैं। आप इसे 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 2,449 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पावर बैंक की 20000 mAh की बैटरी कैपेसिटी है।

2. MI Power Bank 3i 20000mAh

20000mAh की बैटरी कैपेसिटी वाला पावर बैंक मात्र 2,149 रुपये में खरीदें। यह शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन वाला फास्ट चार्जिंग पावर बैंक है।

3.FLiX 10,000mAh Slim Power Bank

यह पावर बैंक ऑनलाइन मिल जाएगा। अमेजन पर 67% डिस्काउंट मिल रहा है। तो इसे मात्र 599 रुपये में ले सकते हैं। इसकी 10,000mAh की बैटरी कैपेसिटी है। इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं क्योंकि यह बहुत छोटा और पतला होता है।

4. pTron Power Bank

वैसे इसका दाम 3,199 रुपये है लेकिन 69 % छूट के साथ  999 रुपये में परचेज कर सकते हैं। यह पावर बैंक फास्ट चार्ज करता है।

5.Anker 10000 mAh

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के मामले में ये पावर बैंक भी शानदार है। इसकी कीमत 1,999 रुपये  है। इसे आप अमेजन से बंपर डिस्काउंट  के साथ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा की नई ओजेए ट्रैक्टर रेंज लॉन्च, फीर्चस भी धांसू

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT