इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
How to Check Bank Balance through Whatsapp : वॉट्सएप भारत के साथ साथ पूरे विश्व की सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली लोकप्रिय मैसेजिंग एप है। कंपनी अपनी सिक्योरिटी के लिए जानी जाती है। वॉट्सएप में एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन देखने को मिलती है। कंपनी समय समय पर इसमें बदलाव करती रहती है। पिछले साल कंपनी ने भारत में अपना UPI पेमेंट ‘Whatsapp Pay’ पेश किया था । इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए के लिए यूजर्स को अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होता है । वहीं इसके इस्तेमाल से यूजर्स अपने बैंक खाते का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
ऐसे करें अकाउंट बैलेंस चेक (How to Check Bank Balance through Whatsapp)
दो तरीकों से आप अपने वॉट्सएप से ही बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है आइये जानते है इनके बारे में
- सबसे पहले अपने डिवाइस पर वॉट्सएप पर जाएं और फिर मुख्य स्क्रीन के शीर्ष दाईं ओर तीन-डॉट आइकन पर टैप
- करके ‘सेटिंग’ पर जाएं,फिर, ‘पेमेंट’ चुनें और संबंधित बैंक खाता चुनें।
- इसके बाद ‘व्यू अकाउंट बैलेंस’ पर टैप करें और पिन इनपुट करें।
- इसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करने के बाद आपके खाते की शेष राशि प्रदर्शित होगी।
ये है दूसरा तरीका (How to Check Bank Balance through Whatsapp)
- पेमेंट मैसेज स्क्रीन से उपलब्ध पेमेंट मेथड पर टैप करें।
- इसके बाद उस अकाउंट पर टैप करें जिसका बैलेंस आपको चेक करना है।
- ‘व्यू अकाउंट बैलेंस’ चुनें और फिर पिन दर्ज करें।
- फिर आपका बैलेंस प्रदर्शित होगा।
How to Check Bank Balance through Whatsapp
Also Read : Oppo Reno 7 5G New Year Edition लॉन्च, इतनी होगी कीमत
Also Read : Xiaomi 11i HyperCharge 120W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में 6 जनवरी को होगा लॉन्च
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube